गोल्डन ग्लोब अवार्ड में मेरिल स्ट्रीप ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना

लॉस एंजिलिस: वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से राजनीतिक टिप्पणियों से भरा हुआ जोरदार भाषण दिया. हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करने के लिए भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल जैसे कलाकारों का जिक्र किया. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:27 PM

लॉस एंजिलिस: वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से राजनीतिक टिप्पणियों से भरा हुआ जोरदार भाषण दिया. हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करने के लिए भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल जैसे कलाकारों का जिक्र किया.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की समर्थक रहीं स्टरीप ने अपने इस भाषण में ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन ताकतवर लोगों द्वारा ‘दूसरों को प्रताडित करने के लिए’ पद का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी.

स्ट्रीप ने कहा, ‘हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं.’ हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘एमी एडम्स इटली में जन्मीं, नताली पोर्टमैन का जन्म यरुशलम में हुआ. इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां हैं? देव पटेल का जन्म केन्या में हुआ, पालन-पोषण लंदन में हुआ और यहां वह तसमानिया में पले-बढे भारतीय की भूमिका निभा रहा है.’

कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री मेरिल स्टरीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी. यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का सार्वजनिक तौर पर मजाक उडाते हुए दी थी.

स्ट्रीप ने कहा, ‘इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई. इसने अपने दर्शकों को हंसा दिया, उनके दांत दिखाई देने लगे थे. यह एक ऐसा क्षण था, जब हमारे देश के सबसे सम्मानित पद पर बैठने की बात करने वाला एक व्यक्ति एक विकलांग पत्रकार की नकल उतार रहा था. एक ऐसे व्यक्ति की नकल, जो वापस लड सकने की ताकत और क्षमता के मामले में उनसे कहीं पीछे था.’

उन्होंने कहा, ‘अपमान दरअसल अपमान को ही आमंत्रित करता है, हिंसा दरअसल हिंसा को भडकाती है. जब ताकतवर लोग दूसरों को प्रताडित करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हैं तो यह हम सबकी हार होती है.’ अभिनेत्री ने प्रेस से ट्रंप के सामने डटकर खडे होने को कहा.

Next Article

Exit mobile version