21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्कर 2017: ‘ला ला लैंड” को मिले 14 नामांकन, देव पटेल भी नामित, पढ़े पूरी लिस्‍ट…

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की क्लासिक म्यूजिकल ड्रामा ‘ला ला लैंड’ को 89वें एकैडमी अवार्ड के लिए 14 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. ऑस्कर में 14 नामांकन पाने वाली यह अब तक तीसरी फिल्म है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित सभी प्रमुख श्रेणियों में नामांकित किया गया है. […]

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की क्लासिक म्यूजिकल ड्रामा ‘ला ला लैंड’ को 89वें एकैडमी अवार्ड के लिए 14 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. ऑस्कर में 14 नामांकन पाने वाली यह अब तक तीसरी फिल्म है.

इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित सभी प्रमुख श्रेणियों में नामांकित किया गया है. इस फिल्म में रयान गोसलिंग और एमा स्टोन ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

‘ला ला लैंड’ से पहले 1959 में ‘ऑल एबाउट इव’ और 1997 में ‘टाइटैनिक’ को 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया था. इस बार जिन दो अन्य फिल्मों को सर्वाधिक नामांकन मिला है वह हैं ‘अराइवल’ और ‘मूनलाइट’ जिनको आठ-आठ श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

ब्रिटिश-भारतीय अभिनेता देव पटेल को ‘लॉयन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है. इसी के साथ देव पटेल ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाले भारतीय मूल के तीसरे अभि‍नेता और एशि‍या से नॉमिनेट होने वाले वह 13वें अभिनेता बन गये हैं.

फिल्‍म में देव पटेल ने सरु नामक भूमिका निभाई है. बचपन में ही अपनी मां से बिछड़े सरु को एक आस्‍ट्रेलियाई दंपत्ति गोद ले लेता है. लगभग 25 सालों बाद सरु गूगल अर्थ की मदद से अपने परिवार की तलाश करता है और अपने परिवार से मिलने आता है.

देव पटेल ने अपने एक इंटरव्‍यू में बताया था ‘लॉयन’ की तैयारी के लिए 8 महीनों तक उन्‍होंने भारत के कई अनाथालयों का दौरा किया था और जनरल डिब्‍बों में सफर भी किया था. बता दें कि यह भारत में 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

इस साल के ऑस्कर की कुल 24 श्रेणियों के नामांकनों का एलान किया गया है. 2017 के ऑस्कर की मेजबानी जिमी किमेल करेंगे. यह समारोह 26 फरवरी को हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डोलबी थियेटर में होगा.

ऑस्कर की कुछ प्रमुख श्रेणियों के नामांकन इस प्रकार हैं:

सर्वश्रेष्ठ फिल्म-

‘अराइवल’

‘फेंसेज’

‘हैकसॉ रिज’

‘हैल ऑर हाई वाटर’

‘हिडेन फिगर्स’

‘ला ला लैंड’

‘लॉयन’

‘मैनचेस्टर बाई द सी’

‘मूनलाइट’

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-

कैसे एफलेक (मैनचेस्टर बाई द सी)

एंड्रयू गारफील्ड (हैकसॉ रिज)

रयान गोसलिंग (ला ला लैंड)

विगो मोर्टेनसेन (कैप्टन फैंटास्टिक)

डेनजेल वाशिंगटन (फेंसेज)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-

इसाबेले ह्यूपर्ट (एले)

रुथ नेगा (लविंग)

एमा स्टोन (ला ला लैंड)

नताली पोर्टमैन (जैकी)

मेरिल स्टरीप (फ्लोरेंस फोस्टर जेकिंस)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-

डेनिस विलेनएव्यू (अराइवल)

मेल गिब्सन (हैकसॉ रिज)

डेमियन शैजेल (ला ला लैंड)

केनेथ लोनेरगन (मैनचेस्टर बाई द सी)

बैरी जेनकिंस (मूनलाइट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें