हुस्न को बेपर्दा करना मजेदार था
फिल्म ‘वी आर दी मिलर्स’ में एक स्ट्रिपर का किरदार निभा रही अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन का कहना है कि हुस्न को बेपरदा करने का उनका अनुभव मजेदार था. हफ्फिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मादक पदार्थों के एक व्यापारी पर आधारित इस हास्य फिल्म में 44 वर्षीय एनिस्टन रोज नामक एक लैप-डांसर की भूमिका […]
फिल्म ‘वी आर दी मिलर्स’ में एक स्ट्रिपर का किरदार निभा रही अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन का कहना है कि हुस्न को बेपरदा करने का उनका अनुभव मजेदार था.
हफ्फिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मादक पदार्थों के एक व्यापारी पर आधारित इस हास्य फिल्म में 44 वर्षीय एनिस्टन रोज नामक एक लैप-डांसर की भूमिका निभा रही है. अभिनेता जैसन सुडीकिस इस फिल्म में मादक पदार्थों के व्यापारी बने हैं, जो मेक्सिको में ड्रग्स की तस्करी के लिए अपना एक नकली परिवार गढ़ते हैं.
एनिस्टन ने कहा, ‘‘हुस्न को बेपरदा करना बेहद मजेदार था. मुझे एक बेहतरीन कोरियोग्राफर मिली थीं और यह सब काफी मजेदार रहा.’’