कैसीनो में अधिक शराब पीने पर जार्ज लोपेज गिरफ्तार
लास एंजिलिस : टीवी प्रस्तोता जार्ज लोपेज एक कैसीनो में शराब पीकर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.टीएमजेड ने बताया कि लोपेज ने 27 फरवरी को जरुरत से ज्यादा शराब पी ली थी जिसके बाद ओंटारियो में कैसर्स विंडसर रिसार्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया.52 वर्षीय हास्य कलाकार को […]
लास एंजिलिस : टीवी प्रस्तोता जार्ज लोपेज एक कैसीनो में शराब पीकर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.टीएमजेड ने बताया कि लोपेज ने 27 फरवरी को जरुरत से ज्यादा शराब पी ली थी जिसके बाद ओंटारियो में कैसर्स विंडसर रिसार्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया.
52 वर्षीय हास्य कलाकार को नशा उतरने तक रात भर जेल में रखा गया। उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया और उन्हें कल रिहा कर दिया गया.