अपने किरदार के लिए काफी मशक्कत करनी पडी: देव पटेल

लॉस एंजिलिस: देव पटेल को लगता है कि दर्शक उन्हें सिर्फ भारतीय मूल के किरदार निभाता देख नाराज हो गये हैं लेकिन उनके लिए फिल्म ‘लायन’ में अपना किरदार निभाना आसान नहीं था. सारु ब्रायर्ली का किरदार निभाने वाले 26 वर्षीय अभिनेता ने ‘वैराएटी’ को कहा कि विविधता दो धारी तलवार की तरह होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 1:17 PM

लॉस एंजिलिस: देव पटेल को लगता है कि दर्शक उन्हें सिर्फ भारतीय मूल के किरदार निभाता देख नाराज हो गये हैं लेकिन उनके लिए फिल्म ‘लायन’ में अपना किरदार निभाना आसान नहीं था.

सारु ब्रायर्ली का किरदार निभाने वाले 26 वर्षीय अभिनेता ने ‘वैराएटी’ को कहा कि विविधता दो धारी तलवार की तरह होती है. फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे भारतीय का है जिसे एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार गोद लेता है. फिल्म का निर्देशन गार्थ डेविस ने किया है.

देव ने कहा, ‘ मैं ‘लायन’ को लेकर काफी स्पष्ट था इसलिए मझे इसके लिये काफी मशक्कत करनी पडी. मैं बस उम्मीद करता हूं कि लोग इसकी मेरे पूर्व में निभाये किरदारों से तुलना न करें इसके लिए (विविधता) हमें काफी मेहनत करनी पडती है. उस तरह से वे हमारे साथ बडा अन्याय करते हैं.’

अभिनेता ने कहा कि उनके लिए ‘अच्छी पटकथा’ पाना अब भी मुश्किल है लेकिन वह खुश हैं कि वह उन पांच पटकथाओं पर काम कर रहे हैं जिनका उन्होंने चयन किया था.

साथ ही देव ने कहा , ‘मैं कई बार यह समझ नहीं पाता क्योंकि मुझे लगता है कि लोग मुझे भारतीय मूल के किरदार निभाता देख परेशान हो गये हैं. मैंने जब ‘लॉयन’ को देखता हूं, मैं चाहता हूं कि लोग उस बदलाव को देखें जिससे मैं गुजरा हूं. मैं नहीं चाहता कि वे मुझे एक भारतीय लडके के तौर पर देखें.’

Next Article

Exit mobile version