17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्कर समारोह में अपनी मां संग पहुंचे देव पटेल

लॉस एंजिलिस: भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के लिए के लिए इस साल का अकेडमी अवार्ड नहीं मिल पाया. सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार महेरशला अली को फिल्म ‘मूनलाइट’ के लिए दिया गया. देव अपनी मां अनीता पटेल के साथ ऑस्कर समारोह में पहुंचे. 89वें अकादमी पुरस्कार में उन्हें फिल्म […]

लॉस एंजिलिस: भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के लिए के लिए इस साल का अकेडमी अवार्ड नहीं मिल पाया. सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार महेरशला अली को फिल्म ‘मूनलाइट’ के लिए दिया गया.

देव अपनी मां अनीता पटेल के साथ ऑस्कर समारोह में पहुंचे. 89वें अकादमी पुरस्कार में उन्हें फिल्म ‘लायन’ के लिये सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता श्रेणी में नामित किया गया था. अकादमी समारोह में पहुंचे 26 वर्षीय अभिनेता सफेद रंग की जैकेट पहने हुये थे.

वह बेहद आकर्षक सज्जन पुरुष लग रहे थे. उनके साथ आई उनकी मां ने काले रंग की साडी पहन रखी थी और बहुत कम श्रंगार किया था. उनकी फिल्म का निर्देशन गार्थ डेविस ने किया है.

यह फिल्म सारु ब्रायली के वास्तविक जीवन से प्रेरित है, जो आस्ट्रेलियाई-भारतीय है और गूगल मैप की मदद से भारत में अपने खोये हुये परिवार को खोजने की कोशिश करता है. पटेल ने ऑस्कर समारोह के दौरान रेट कार्पेट पर कहा, ‘यह अद्भुत है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह शानदार है कि मैं अपनी मां के साथ हूं और यह बहुत खूबसूरत और विशेष क्षण है. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं.’ अभिनेता ने फिल्म में सारु के बचपन का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार सनी पवार का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘वह वास्तव में बहुत अच्छा है और मैं उसका आभारी हूं.’

समारोह में सनी काले रंग की जैकेट पहनकर शामिल हुए. आठ साल के बाल अभिनेता अपने पिता के साथ समारोह में आये थे. वह बहुत सारे कलाकारों के साथ बातचीत करते और घुलते मिलते देखे गये. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित एंड्रयू गारफील्ड के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. फिल्म में सारु की मां का किरदार निभाने वाली प्रियंका बोस भी समारोह में पहुंची. उन्होंने बहुरंगी विवियन वेस्टवुड गाउन पहना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें