जिम्मी किम्मेल ने समारोह के दौरान ही ट्रंप को किया ट्वीट, पूछा- वे आखिर हैं कहां…

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर समारोह के होस्ट जिम्मी किम्मेल ने समारोह की मेजबानी करने के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीट करते हुए पूछा कि वह आखिर कहां हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट करने की आदत के बारे में कह रहे थे. समारोह के परवान पर चढने के बाद किम्मेल मंच पर आए और अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 12:31 PM

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर समारोह के होस्ट जिम्मी किम्मेल ने समारोह की मेजबानी करने के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीट करते हुए पूछा कि वह आखिर कहां हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट करने की आदत के बारे में कह रहे थे.

समारोह के परवान पर चढने के बाद किम्मेल मंच पर आए और अपने फोन के साथ खेलते हुए कहा, ‘इस समारोह को शुरु हुए दो घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन उन्होंने अब तक एक भी ट्वीट नहीं किया. मुझे चिंता हो रही है.’

किम्मेल ने प्रोडक्शन टीम से कहा कि वह उनके फोन की स्क्रीन सभी को दिखाए ताकि दर्शक यह देख सकें कि वह क्या कर रहे हैं. दर्शकों को स्तब्ध करते हुए उन्होंने ट्रंप से ट्वीट के जरिए पूछा कि वह आखिर हैं कहां.

उन्होंने कहा, ‘इस समारोह को 225 देशों के लाखों-करोडों लोग देख रहेे हैं, जो कि अब हमसे घृणा करेंगे. इसके लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद कहना चाहता हूं.’

Next Article

Exit mobile version