Oscars 2017: ”ला ला लैंड” की धूम, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट…
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की क्लासिक म्यूजिकल ड्रामा ‘ला ला लैंड’ को 89वें एकैडमी अवार्ड में धमाल मचा रही है. फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड भी मिले हैं. एमा स्टोन को ‘ला ला लैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला. ऑस्कर पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है: सर्वश्रेष्ठ […]
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की क्लासिक म्यूजिकल ड्रामा ‘ला ला लैंड’ को 89वें एकैडमी अवार्ड में धमाल मचा रही है. फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड भी मिले हैं. एमा स्टोन को ‘ला ला लैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला.
ऑस्कर पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है:
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- मूनलाइट
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- डेमियन शैजेल (ला ला लैंड)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- कैसी एफ्लेक (मैनचेस्टर बाई द सी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- एमा स्टोन (ला ला लैंड)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता- महेरशला अली (मूनलाइट)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री- वॉयला डेविस (फेंसेस)
छायांकन- लिनस सैंडग्रेन (ला ला लैंड)
एनीमेटेड फीचर फिल्म- जूटोपिया
कॉस्ट्यूम डिजाइन- कोलीन एटवुड (फैनटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम)
डॉक्यूमेंटरी फीचर- ओ. जे. मेड इन अमेरिका
डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट- द व्हाइट हेलमेट्स
फिल्म संपादन- हैकशॉ रिज (जॉन गिल्बर्ट)
विदेशी भाषा फिल्म- द सेल्समैन (ईरान)
मेकअप एवं केशसज्जा- एलेसांद्रो बर्तोलाजी, जॉर्जियो ग्रेगोरिनी एवं क्रिस्टोफर नेल्सन (सुसाइड स्क्वॉयड)
संगीत (मूल संगीत) – ला ला लैंड (जस्टिन हरवित्ज)
संगीत (मूल गीत( – सिटी ऑफ स्टार्स, ला ला लैंड
प्रोडक्शन डिजाइन- ला ला लैंड प्रोडक्शन डिजाइन: डेविड वास्को, सेट डेकोरेशन: सैंडी रेनॉल्ड्स-वास्को
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- एलन बरिलारो एवं मार्क सोंधेमर (पाइपर)
शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)- क्रिस्टफ डीक एवं एना अडवार्डी (सिंग)
साउंड एडिटिंग- सिलवेन बेलेमारे (अराइवल)
साउंड मिक्सिंग- केविन ओ’कॉनेल, एंडी राइड, रॉबर्ट मैंकेजी एवं पीटर ग्रेस (हैक्शॉ रिज)
विजुअल इफेक्ट्स- रॉबर्ट लेगाटो, एडम वाल्देज, एंड्रयू आर जोंस एवं डैन लेमन (द जंगल बुक)
लेखन (रुपांतरित पटकथा) – बैरी जेन्किंस (मूनलाइट)
लेखन (मूल पटकथा) – कैनेथ लोनरगन (मैनचेस्टर बाई द सी)