जेरेड लेटो की ऑस्कर ट्रॉफी में लग गई खरोंच

लॉस एंजिलिस : फिल्म ‘‘डलास बायर्स क्लब’’ में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार हासिल करने वाले कलाकार जेरेड लेटो का कहना है कि उनकी चमचमाती सुनहरी ऑस्कर ट्रॉफी में थोड़ी सी खरोंच लग गई है. एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि 42 वर्षीय अभिनेता को यह ट्राफी 2 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 3:15 PM

लॉस एंजिलिस : फिल्म ‘‘डलास बायर्स क्लब’’ में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार हासिल करने वाले कलाकार जेरेड लेटो का कहना है कि उनकी चमचमाती सुनहरी ऑस्कर ट्रॉफी में थोड़ी सी खरोंच लग गई है.

एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि 42 वर्षीय अभिनेता को यह ट्राफी 2 मार्च को 86वें एकेडमी अवार्ड में दी गई थी. लेटो ने बताया ‘‘मेरे कुछ साथी ट्रॉफी के साथ मेरी तस्वीर लेना चाह रहे थे. मैं ट्रॉफी ले कर सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था और तभी रेलिंग से टकरा गया. ट्रॉफी के पिछले हिस्से में थोड़ी खरोंच लग गई. हालांकि और कुछ नहीं हुआ.’’

बहरहाल, उनका कहना है कि यह ट्रॉफी अब उनके किचन यानी रसोईघर में रखी है. ‘‘मैंने उसे वहां इसलिए रखा है क्योंकि घर जाने के बाद सबसे पहले मैं किचन में ही जाता हूं.’’

Next Article

Exit mobile version