कैटी पेरी काम को लेकर बेहद गंभीर : जॉन मायेर
संगीतकार जॉन मायेर का मानना है कि उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटी पेरी अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार गायिका से पिछले महीने अलग हुए ‘हू यू लव’ हिटमेकर ने काम को लेकर कैरी की नैतिकता की भी तारीफ की. छत्तीस वर्षीय स्टार ने ‘डार्क हॉर्स’ गायिका को जमकर सराहा […]
संगीतकार जॉन मायेर का मानना है कि उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटी पेरी अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार गायिका से पिछले महीने अलग हुए ‘हू यू लव’ हिटमेकर ने काम को लेकर कैरी की नैतिकता की भी तारीफ की.
छत्तीस वर्षीय स्टार ने ‘डार्क हॉर्स’ गायिका को जमकर सराहा जो इस समय अपने आगामी प्रिज्मैटिक वल्र्ड टूर को प्रमोट करने के लिए सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हैं. मायरे ने कहा, ‘‘पेरी अपने काम को लेकर काफी सक्रिय और गंभीर हैं.’’