गायिका मिली साइरस लास वेगास में सप्ताहांत अपने बांगेर्ज टूर के दौरान खुद के ही गीतों के लिए टेलीप्रांप्टर का इस्तेमाल करते पकड़ी गईं.एस शोबिज के अनुसार साइरस ( 21 )फिलहाल अपने एक टूर पर हैं जो फरवरी में शुरु हुआ था.
गायिका के एक निराश प्रशंसक ने कहा, ‘‘मैं मिली के वेगास कंसर्ट में था और मैंने ये तस्वीरें खींच लीं क्योंकि मुङो यकीन नहीं था कि उन्हें :साइरस: समूचे कंसर्ट के दौरान अपने सभी गीतों के लिए टेलीप्रांप्टर की जरुरत थी.’’