रैपर निकी मिनाज ने यह खुलासा किया है कि वह अपनी त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए हर दिन एलो वेरा जल पीती हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘पाउंड द अलार्म’ से चर्चित गायिका अपने चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों से परेशान हैं और इसीलिए सोने से पहले और मेकअप उतारने के बाद वह अपने चेहरे की कांति बरकरार रखने के लिए अपने भोजन में खनिज लवण से भरपूर एलो वेरा का जल शामिल करती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह निश्चित रुप से नहीं कह सकती कि मेरी त्वचा में कोई कमी नहीं है. मेकअप के बाद ये कमियां छिप जाती हैं. लेकिन अब मैं निश्चित रुप से इसका समाधान करुंगी और इसके लिए मैं ऐलो वेरा का जल लेती हूं. हालांकि इसका स्वाद अच्छा नहीं है लेकिन इसका मुङो लाभ मिल रहा है.’’