निजी कारणों से ऑस्कर से दूर रहे एम्मा स्टोन, गारफील्ड
हॉलीवुड की जोड़ी एम्मा स्टोन और एंड्रयू गारफील्ड निजी कारणों से ऑस्कर से दूर रहे.रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, माना जा रहा है ऑस्कर समारोह में इस जोड़ी की अनुपस्थिति के पीछे कोई गंभीर कारण है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह काफी दुखद है कि एंड्रयू ने ऑस्कर में आने की योजना रद्द कर […]
हॉलीवुड की जोड़ी एम्मा स्टोन और एंड्रयू गारफील्ड निजी कारणों से ऑस्कर से दूर रहे.रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, माना जा रहा है ऑस्कर समारोह में इस जोड़ी की अनुपस्थिति के पीछे कोई गंभीर कारण है.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह काफी दुखद है कि एंड्रयू ने ऑस्कर में आने की योजना रद्द कर दी. यदि उनके बीच कोई लड़ाई हुई है तो भी इनमें से कोई एक तो समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ ही सकता था. लेकिन ऐसा लगता है कि बात इससे भी बढ़कर है जो संभवत: उनके परिवार से जुड़ी हो सकती है.’’