लोग कहते हैं कि मैं अच्छी खलनायिका साबित होउंगी तो अच्छा लगता है : जोली
लंदन: हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजेलिना जोली को तब बहुत अच्छा लगता है जब लोग उनकी आगामी फिल्म ‘मेलफीसेन्ट’ में उनकी नकारात्मक भूमिका के बारे में बात करते हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में बताया गया है कि ‘‘मि. एंड मिसेज स्मिथ’ की 38 वर्षीय अदाकारा डिजनी की आगामी फिल्म ‘मेलफीसेन्ट’ में एक चुड़ैल की भूमिका […]
लंदन: हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजेलिना जोली को तब बहुत अच्छा लगता है जब लोग उनकी आगामी फिल्म ‘मेलफीसेन्ट’ में उनकी नकारात्मक भूमिका के बारे में बात करते हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में बताया गया है कि ‘‘मि. एंड मिसेज स्मिथ’ की 38 वर्षीय अदाकारा डिजनी की आगामी फिल्म ‘मेलफीसेन्ट’ में एक चुड़ैल की भूमिका में हैं. खबर के अनुसार, जोली का कहना है कि वह लंबे समय से ऐसी भूमिका निभाना चाहती थीं.
उन्होंने कहा ‘‘लोग जब कहते हैं कि मैं अच्छी खलनायिका साबित होउंगी तो अच्छा लगता है. जो भूमिका मैं कर रही हूं वह मुङो बहुत पसंद है. मैं इसके साथ पूरा न्याय करने के लिए प्रयासरत हूं.’’