शकीरा को दूसरे पुरुषों के साथ शूटिंग करने की नहीं थी अनुमति
लंदन: पॉप स्टार शकीरा ने खुलासा किया है कि उनके हमसफर जेरार्ड पीक ने उन्हें किसी पुरुष के साथ फिल्म संगीत वीडियो में काम करने की अनुमति नहीं दी. डिजिटल स्पाई की खबरों के मुताबिक, ‘शी वोल्फ’ की 37 वर्षीय गायिका ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी पीक थोडे इष्र्यालु स्वभाव के हैं और ‘‘इसीलिए उन्होंने […]
लंदन: पॉप स्टार शकीरा ने खुलासा किया है कि उनके हमसफर जेरार्ड पीक ने उन्हें किसी पुरुष के साथ फिल्म संगीत वीडियो में काम करने की अनुमति नहीं दी.
डिजिटल स्पाई की खबरों के मुताबिक, ‘शी वोल्फ’ की 37 वर्षीय गायिका ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी पीक थोडे इष्र्यालु स्वभाव के हैं और ‘‘इसीलिए उन्होंने मुङो दूसरे पुरुष के साथ शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी.’’
उन्होंने कहा ‘‘वह बहुत परंपरागत स्वभाव के हैं. उन्होंने मुङो पुरुषों के साथ वीडियो करने की इजाजत नहीं दी…ऐसे में मैंने महिलाओं के साथ शूटिंग की. ’’ कोलंबिया की गायिका ने स्वीकार किया कि रिहाना के साथ शूटिंग करने के बारे में उन्होंने अपने ब्यॉयफ्रेंड से बातचीत की थी.