‘फैनटेस्टिक बीस्ट्स” का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं: जॉनी डेप

शंघाई: जैक स्पैरो, विली वोंका, द मैड हैटर और अब गेलर्ट ग्रिन्डलवाल्ड जैसे अलग-अलग किरदार निभाने वाले अभिनेता जॉनी डेप ‘फैनटेस्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम’ के सीक्वल में एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे और उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. 53 वर्षीय अभिनेता ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:02 PM

शंघाई: जैक स्पैरो, विली वोंका, द मैड हैटर और अब गेलर्ट ग्रिन्डलवाल्ड जैसे अलग-अलग किरदार निभाने वाले अभिनेता जॉनी डेप ‘फैनटेस्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम’ के सीक्वल में एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे और उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

53 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह अपनी फिल्मों में हमेशा अलग-अलग किरदार निभाने में यकीन रखते हैं और ‘फैनटेस्टिक बीस्ट्स…’ इस ओर एक अन्य कदम है.

‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन : सालजार्स रीवेंज’ के कल यहां वर्ल्ड प्रीमियर के मौके पर रेड कार्पेट पर डेप ने कहा, ‘मैंने फिल्म में एक भूमिका निभाई है. मैं नई फिल्मों के साथ प्रयोग करना चाहता हूं. यह एक शानदार कहानी है. लेखिका जे के रोलिंग एक बेहतरीन महिला है इसलिए ‘फैनटेस्टिक बीस्ट्स’ का हिस्सा बनकर मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.’

पाइरेट्स फ्रैंचाइजी का पांचवां भाग 26 मई को रिलीज होगा. इसमें डेप ने घुमक्कड समुद्री डाकू कैप्टन जैक स्पैरो का किरदार निभाया है.

Next Article

Exit mobile version