बच्चे मेरी प्राथमिकता : डेनिस रिचर्डस
अदाकारा डेनिस रिचर्ड्स को भले ही शो ‘ट्विस्टेड’ से सांस लेने की फुरसत न मिलती हो लेकिन अपने बच्चे के साथ समय गुजारना उन्हें बहुत भाता है. ‘कांटैक्टम्यूजिक’ की खबर के मुताबिक, रिचर्डस का कहना है कि अपने नये शो की वजह से बच्चों के लिए समय निकालने में थोड़ी मशक्कत तो करनी पड़ती है […]
अदाकारा डेनिस रिचर्ड्स को भले ही शो ‘ट्विस्टेड’ से सांस लेने की फुरसत न मिलती हो लेकिन अपने बच्चे के साथ समय गुजारना उन्हें बहुत भाता है.
‘कांटैक्टम्यूजिक’ की खबर के मुताबिक, रिचर्डस का कहना है कि अपने नये शो की वजह से बच्चों के लिए समय निकालने में थोड़ी मशक्कत तो करनी पड़ती है लेकिन कोई परेशानी नहीं होती.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो शो का हिस्सा हूं लेकिन हरेक दृश्य का मैं हिस्सा नहीं हूं. मेरे पास वक्त रहता है और कुछ घंटों की शूटिंग में इन दृश्यों को निपटा देती हूं और बतौर अभिभावक मुङो समय भी मिल जाता है.’’