‘ग्रे’ज एनाटॉमी’ के स्टार पैट्रिक डेम्प्से ने अपने मालिबू इस्टेट को एक मिनी फार्म में तब्दील कर दिया है.
नेशनल इन्क्वायरर मैगजीन की खबर में कहा गया है कि 47 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी जिलियन का घर एक बंकर में तब्दील हो गया है जहां पशु, बारिश के लिए शावर, बगीचा आदि सब कुछ हैं.
उनसे जुड़े एक शख्स ने बताया ‘पैट्रिक अब अपने मिनी फार्म से ही काम कर रहे हैं. वहां सब्जियों का बहुत बड़ा बगीचा है, 60 से अधिक मुर्गियां हैं, मछलियों से भरा एक तालाब है और पालतू गधे भी. पैट्रिक और जिल ने इस मकान को बाहरी दुनिया से दूर एक सुरक्षित स्थान के तौर पर रखा है.’