जे जेड के साथ काम करना चाहती हैं कारा डेलीविंगने
सुपरमॉडल कारा डेलीविंगने अपनी गायकी के कैरियर की शुरुआत रैपर और संगीत निर्माता जे जेड के लेबल ‘रॉक नेशन’ के साथ करना चाहती हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के […]
सुपरमॉडल कारा डेलीविंगने अपनी गायकी के कैरियर की शुरुआत रैपर और संगीत निर्माता जे जेड के लेबल ‘रॉक नेशन’ के साथ करना चाहती हैं.
सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय इस मॉडल की रीटा ओरा और रिहाना के साथ अच्छी दोस्ती है और इन दोनों ने भी इसी लेबल से शुरुआत की थी. डेलीविंगने को भी इनसे मदद मिलने की उम्मीद है.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘कारा अपने म्यूजिक कैरियर को शुरु करने के लिए बहुत उत्सुक हैं तथा इसके लिए उन्होंने रिहाना और रीटा से काफी सलाह भी ली है. इन दोनों ने उनके गीत की पंक्तियों को अपने अपने मैनेजरों क्रमश टाइरैन टी टी स्मिथ और जे ब्राउन को दे दी है. ये दोनों जे जेड के रॉक नेशन के साथ काम करते हैं.’’ डेलीविंगने और जे जेड की हाल ही में एक समारोह में मुलाकात भी हुई थी.