‘30 रॉक्स’ के स्टार एलेक बाल्डविन की पत्नी हिलैरिया थॉमस तीन माह बाद अपनी संतान को जन्म देने जा रही हैं लेकिन फिलहाल तो वह अपनी गर्भावस्था से डरी हुई हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 55 वर्षीय योग निर्देशक हिलैरिया ने जब हाल ही में प्रसव का एक वीडियो देखा तो वह डर के मारे रो पड़ीं. वह बिटिया को जन्म देने वाली हैं.
हिलैरिया ने कहा ‘अब मुङो प्रसव के बारे में सोचना होगा. पहले कभी मैंने इस बारे में नहीं सोचा था. मैंने एक दिन वीडियो देखा तो मैं रो पड़ी. उम्मीद है कि मैं बच जाउंगी. मुङो याद रखना होगा कि कई लोगों के पास बच्चे हैं, यह एक अनूठा अनुभव है और मैं बिल्कुल ठीक रहूंगी.
’