2009 में गागा हो जातीं दिवालिया
लॉस एंजेलिस:युवाओं के दिलों पर राज करने वाली पॉप स्टार लेडी गागा 2009 में दिवालिया होने के कागार पर थीं. अपनी पहली एलबम से उन्होंने खूब शौहरत और लोकप्रियता बटोरी. वेबसाइट ‘ई ऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपने आगामी ईपीआईएक्स मूल वृत्तचित्र ‘हू द एफ के इज आर्थर फोगल ?’ की एक क्ल्पि में गागा […]
लॉस एंजेलिस:युवाओं के दिलों पर राज करने वाली पॉप स्टार लेडी गागा 2009 में दिवालिया होने के कागार पर थीं. अपनी पहली एलबम से उन्होंने खूब शौहरत और लोकप्रियता बटोरी. वेबसाइट ‘ई ऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपने आगामी ईपीआईएक्स मूल वृत्तचित्र ‘हू द एफ के इज आर्थर फोगल ?’ की एक क्ल्पि में गागा ने खुलासा किया कि साल 2009 में मोंस्टर बॉल दौरे के दौरान वह दिवालिया थीं.
क्लिप में उन्होंने कहा कि मेरे पास बैंक में मेरे नाम से तीस लाख डॉलर थे और मैंने यह सब पैसा अपनी मंच प्रस्तुति पर उड़ा दिया. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैं घर गई और अपने पिता के साथ थी और उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता तुम रेडियो पर छाई हो. ‘हू द एफ के आर्थर फोगल ?’ का प्रीमियर 19 मार्च को ईपीआईएक्स पर होगा.