लास एंजिलिस : स्तर कैंसर से बचने के लिए ‘डबल मास्टेकटोमी’ प्रक्रिया से गुजरने वाली अभिनेत्री एंजेलिना जोली की मौसी का इस घातक बीमारी के कारण कल निधन हो गया.
पीपुल पत्रिका के अनुसार एंजेलिना की मौसी डेबी मार्टिन :61: का सैन डिएगो इलाके में स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया. मार्टिन एंजेलिना की मां मार्शलीन बट्र्रेंड का भी 2007 में स्तन कैंसर के कारण निधन हुआ था.
मार्टिन के पति रोन ने बताया कि उनकी पत्नी के शरीर में दोषपूर्ण बीआरसीए1 जीन था लेकिन उन्हें 2004 में कैंसर का पता चलने के बाद ही इसकी जानकारी हुई। यह जीन एंजेलिना के शरीर में भी है. रोन ने कहा, ‘‘ यदि हमें पहले पता होता तो हम भी निश्चित ही वही करते जो एंजेलिना ने किया है. एंजेलिना और मेरी पत्नी एसएमएस के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थीं। मेरी पत्नी के लिए आखिरी कुछ महीनों में बात करना बहुत मुश्किल हो गया था.’’
एंजेलिना को चिकित्सकों ने बताया था कि उन्हें स्तन कैंसर होने का खतरा 87 प्रतिशत और गर्भाशय कैंसर का खतरा 50 प्रतिशत है. इसके बाद अभिनेत्री डबल मास्टेकटोमी प्रक्रिया से गुजरीं और अब वह गर्भाशय भी हटाने की तैयारी में हैं. मास्टेकटोमी प्रक्रिया में स्तन को आंशिक या पूरी तरह से हटा दिया जाता है.