10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड कलाकारों ने दी कॉर्नेल को अंतिम विदाई

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट, क्रिश्चियन बेल, कोर्टनी लव, फर्रेल विलियम्स, लीसा मेरी प्रेस्ले और अन्य कलाकारों ने यहां दिग्गज गायक क्रिस कॉर्नेल के अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि दी. ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार, साउंडगार्डन और ऑडियोस्लेव जैसे बैंड के संस्थापक कॉर्नेल को शुक्रवार को यहां हॉलीवुड फॉरएवर सीमेटरी में पंक संगीतकार जॉनी […]

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट, क्रिश्चियन बेल, कोर्टनी लव, फर्रेल विलियम्स, लीसा मेरी प्रेस्ले और अन्य कलाकारों ने यहां दिग्गज गायक क्रिस कॉर्नेल के अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि दी. ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार, साउंडगार्डन और ऑडियोस्लेव जैसे बैंड के संस्थापक कॉर्नेल को शुक्रवार को यहां हॉलीवुड फॉरएवर सीमेटरी में पंक संगीतकार जॉनी रैमोन की कब्र के पास दफन किया गया.

कॉर्नेल के बैंड के पूर्व साथी किम थॉयल, टॉम मोरेलो और मैट कैमरन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सैकडों लोगों में कॉर्नेल की पत्नी विकी भी शामिल थी. परिचित लोगों के अलावा सीमेटरी के बाहर खडे प्रशंसकों को भी अपने पसंदीदा कलाकारों को अंतिम विदाई देने के लिए अंदर आने की अनुमति दी गयी.

गौरतलब है कि कॉर्नेल ने डेट्रोइट फॉक्स थिएटर में अपना कांसर्ट समाप्त करने के एक घंटे बाद अपने होटल के बाथरुम में फांसी लगा ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें