लॉस एंजिलिस : गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने आखिरकार अपने नए एलबम के रिलीज की तारीख घोषित कर दी है. एस शोबिज की खबर के अनुसार, 44 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनका दसवां एलबम 17 जून को रिलीज होगा.
लोपेज ने कहा, ‘‘हम इसे पूरा करने के अंतिम चरण में हैं.’’ उनसे जब इस एलबम के नाम के बारे के पूछा गया तब उन्होंने कहा कि अभी वह इसके नाम को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाई हैं और वह आखिरी समय तक इसका इंतजार करेंगी. लोपेज के नए एलबम में अतिथि भूमिकाओं में टाइगा, बिग स्कैन और मैक्सवेल होंगे.