17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Avatar 3: जल्द लौट रहा है ब्लाकबस्टर फिल्म का नया पार्ट, जानें नई कहानी और कलाकारों की वापसी की पूरी डिटेल्स

19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली 'अवतार 3' में नावी लोगों की नई चुनौतियों को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में 'फायर एंड ऐश' के नाम की गहराई को समझाया जाएगा.

अवतार 3 फायर एंड ऐश की रिलीज डेट

Avatar 3: जेम्स कैमरून की मशहूर फिल्म सीरीज़ ‘अवतार’ का तीसरा हिस्सा, जिसका नाम ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ है, 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म की कहानी जैक सुली और नावी लोगों के इर्द-गिर्द घूमेगी, जैसे कि पिछले पार्ट में देखा गया था.

क्या है ‘अवतार 3’ की कहानी?

‘अवतार 3’ की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन यह जरूर पता चला है कि इस फिल्म में ‘अश पीपल’ नामक नए ग्रुप का इंट्रोडक्शन होगा. इस फिल्म में नावी लोगों की नई चुनौतियों और उनके स्ट्रगल को दिखाया जाएगा. यह फिल्म ‘सुली’ परिवार की जर्नी और ‘नेटेयम’ की डेथ के बाद की कंडीशन पर केंद्रित होगी.

Avatar 3
Avatar 3

Also read:Bridgerton Season 4: बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की प्रेम कहानी का रोमांचक आगाज

Also read:Netflix: 2025 में आएगा ‘स्टेंजर थिंग्स’ का अंतिम सीजन…जानें अब तक की सबसे लंबी देरी और क्या होगी दर्शकों की प्रतिक्रिया

फिल्म का नरेशन: इस बार नया कौन?

‘अवतार 3’ में एक नया ट्विस्ट यह है कि इस बार जैक सुली नहीं, बल्कि उसके बड़े बेटे ‘लोआक’ फिल्म की कहानी को नरेट करेंगे. यह बदलाव आने वाले हिस्सों में भी देखने को मिलेगा, जिसमें हर फिल्म में एक नया पात्र कहानी को नरेट करेगा.

कास्ट: कौन-कौन से कलाकार करेंगे वापसी?

पिछली अवतार फिल्मों के मुख्य कलाकार सैम वर्थिंगटन , सिगौर्नी वीवर और जो सल्डाना नेतिरी तीसरे पार्ट में वापसी करेंगे. इसके अलावा, कुछ नए किरदार भी शामिल किए जाएंगे. जेम्स कैमरून ने यह भी इशारा दिया है कि एक नया किरदार दर्शकों का फेवरेट बन सकता है या फिर एक खतरनाक विलन बन सकता है.

अवतार सीरीज का फ्यूचर: क्या कुछ नया होगा?

जेम्स कैमरून ने बताया कि ‘अवतार 3’ में पैंडोरा की नई दुनिया को दिखाया जाएगा. यह फिल्म सिर्फ विजुअल स्पेक्टेकल ही नहीं, बल्कि इमोशनल गहराई भी पेश करेगी. फिल्म के नाम ‘फायर एंड ऐश’ के बारे में भी कैमरून ने बताया कि इसमें ‘फायर’ स्ट्रगल और डिस्ट्रकशन का प्रतीक है, जबकि ‘ऐश’ उन कामों को करने के रिजल्ट्स का प्रतीक है.

Also read:The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज

क्या अवतार 3 में जैक सुली कहानी को नरेट करेंगे?

अवतार 3 में जैक सुली नहीं, बल्कि उनके बड़े बेटे लोआक कहानी को नरेट करेंगे. यह बदलाव फ्यूचर में आने वाले हिस्सों में भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें