इस बार ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ (Will Smith) कॉमेडियन क्रिस रॉक के बीच जो हुआ, उसके बारे में हर कोई जानता है. इस घटना के बाद 10 सालों तक एकेडमी ने विल पर बैन लगा दिया. इस बैन के बाद एक्टर 10 साल तक ऑस्कर के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस थप्पड़ कांड के बाद क्रिस ने अपना पहला स्टैंड-अप कॉमेडी शो किया.
दरअसल, क्रिस रॉक ने अपने कॉमेडी शो में इस घटना के बारे में कहा कि मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं और इसके बारे में बाद में बात करेंगे. लोकल न्यूजपेपर डेजर्ट सन के अनुसार, कॉमेडियन ने ऑस्कर थप्पड़ के बारे में मजाक में कहा कि, मैं ठीक हूं, मेरे पास एक पूरा शो है और मैं उस बारे में तब तक बात नहीं कर रहा हूं जब तक मुझे भुगतान नहीं मिलता. जीवन अच्छा है. मुझे फिर से सुनाई देने लगा है.”
गौरतलब है कि एक्टर विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर मुक्का मार दिया था. दरअसल, उन्होंने विल की पत्नी पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. इस वजह से विल काफी गुस्सा हो गए थे और उन्हें स्टेज पर जाकर पंच मार दिया था. ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
इस घटना के बाद विल स्मिथ ने अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि, 94वें अकेडमी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान मैंने जो कुछ किया वह चौंकाने वाला, तकलीफदेह और माफ न करने के काबिल है.’
इस पूरे मामले पर विल स्मिथ पर ऑस्कर के किसी भी अन्य सामरोह में शामिल होने पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद एक्टर ने कहा कि, ‘मैं अकादमी के फैसले का सम्मान करता हूं.’