17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deadpool 3: 14 दिन बाद भी बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ की कमाई

फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते में 117.23 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का जलवा अब भी बरकरार है.

Deadpool 3: हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भारत में भी धूम मचा रही है. 26 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ विदेशों में बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है. सिर्फ 14 दिनों में, ये फिल्म बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त कमाई कर रही है.

पहले हफ्ते में धमाकेदार कमाई

फिल्म ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. इसके बाद, पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 89.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये दिखाता है कि भारतीय दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं. पहले हफ्ते के बाद भी फिल्म की कमाई में कोई खास गिरावट नहीं आई.

Deadpool 3
Deadpool 3: 14 दिन बाद भी बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी 'डेडपूल और वूल्वरिन' की कमाई 2

Also read:Deadpool 3 : डेडपूल और लोगन, एक अजीबोगरीब जोड़ी की धमाकेदार वापसी फिल्म में मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

Also read:Deadpool 3 Twitter Review: पब्लिक को कैसी लगी रयान रेनॉल्ड्स की ‘डेडपुल एंड वूल्वरीन’

दूसरे हफ्ते में भी जारी है जादू

दूसरे हफ्ते में भी ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की कमाई का सिलसिला जारी रहा. 8वें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये, 9वें दिन 7.25 करोड़ रुपये और 10वें दिन 8 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, 11वें दिन से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

14वें दिन की कमाई भी शानदार

अब 14वें दिन की बात करें तो फिल्म ने 1.13 करोड़ रुपये की कमाई की है. भले ही ये आंकड़ा थोड़ा कम हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन 117.23 करोड़ रुपये हो चुका है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म की सफलता का राज

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की सफलता का बड़ा कारण इसमें रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन का दमदार प्रदर्शन है. रयान ने जहां डेडपूल का किरदार निभाया है, वहीं ह्यू जैकमैन ने वूल्वरिन का रोल प्ले किया है. इनकी एक्टिंग और एक्शन सीन्स ने भारतीय दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. यही कारण है कि फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है, ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें.

Also read:Deadpool 3: मार्वल का धमाका, डेड पूल और वॉल्वरिन के साथ सिनेमा की दुनिया में बड़ा फेस्टिवल, कुछ ही घंटों में तोड़ डाले कई सारे रिकॉर्ड

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें