14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deadpool 3 Twitter Review: पब्लिक को कैसी लगी रयान रेनॉल्ड्स की ‘डेडपुल एंड वूल्वरीन’

Deadpool and Wolverine Twitter Review: रयान रेनाल्ड्स की डेडपुल 3 एक्शन और क्लाइमैक्स की भरमार लेकर आ गया है. मार्वल की यह फिल्म दर्शकों को कैसे लगी आइए जानते हैं.

Deadpool and Wolverine Twitter Review: शॉन लेवी की मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपुल एंड वूल्वरीन’ फाइनली रिलीज हो गई है. मार्वल की इस नई फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन जैसे दो दिग्गज अभिनेता हैं, जो डेडपूल और वूल्वरीन का किरदार निभा रहे हैं. 90 के दशक के बच्चों से लेकर अब की जनरेशन तक, यह दोनों ही किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई हुई है. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन और क्लाइमैक्स का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार, सफल रहा या डेडपुल और वूल्वरीन ने फैंस को निराश कर दिया है, इसके बारे में हम खुद उन्हीं के ट्विटर रिव्यूज से जान लेते हैं.

फैंस को कैसी लगी डेडपूल 3

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “ह्यू जैकमैन को वूल्वरिन की कॉस्ट्यूम में देखने के लिए हमने 20 साल तक इंतजार किया और हर मिनट वर्थ इट रहा! मेरा थिएटर एंडगेम लेवल पर पागल हो गया. एक बार फिर मार्वल स्टूडियोज के हाथ साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लगी है. स्पाइडर-मैन: नो वे होम के बाद से बेस्ट मल्टीवर्स कहानी है. चलो चलें!

Also Read deadpool and wolverine review-रयान रेनॉल्ड्स और ह्यूग जैकमैन की केमिस्ट्री है फिल्म की यूएसपी

Also Read OTT पर हर दिन चाहते हैं कुछ नया देखना, जियो सिनेमा पर इन शोज को न करें मिस, स्ट्रेस निकलेगा बाहर

डेडपुल एंड वूल्वरीन का रिव्यू

दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘यह अजीब बात है कि, 24 सालों में वूल्वरिन के रूप में अपनी 10वां अपीयरेंस है, लेकिन @RealHughJackman अभी भी अपने किरदार के रूप में एक ताजा, लेकिन परिचित प्रदर्शन देने का एक तरीका ढूंढ ही लेते हैं.’

#DeadpoolAndWolverine में कहीं अधिक जंगली, पशुवत वूल्वरिन की विशेषता है. यह देखना गौरवशाली था.

वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि, “डेडपूल और वूल्वरिन सबसे मनोरंजक मार्वल फिल्मों में से एक है जो मैंने सालों में देखी है. प्रफुल्लित करने से परे, एक्शन और वायलेंस के मामले में काफी सेटिस्फाइंग है, यह उन सभी लम्हों के भुगतान कर देता है, जिनका हमने सालों से इंतजार किया है.

डेडपुल एंड वूल्वरीन की कहानी

डेडपुल एंड वूल्वरीन आज 26 जुलाई को रीलीज हो गई है. फिल्म में डेडपुल के वूल्वरीन को ढूंढने के सफर को दिखाया जाएगा. अब डेडपूल इसमें कामयाब होता है या नहीं, फिल्म में और भी क्या क्लाइमैक्स हैं, इन सभी का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें