24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emily in Paris 4: एमिली और गेब्रियल की कहानी में नए मोड़….नए चेहरे और दिलचस्प मोड़ों से भरा नया सीजन

एमिली इन पेरिस 4 में एमिली, गेब्रियल और कैमिली के रिश्ते में नए मोड़, काम में चुनौतिया, नए कैरेक्टर्स की एंट्री इस सीजन को मजेदार बनाने वाले है, जाने काब रिलीज होगा नया सीजन.

कैमिली और गेब्रियल की शादी के बाद क्या हुआ?

Emily in Paris 4 :’एमिली इन पेरिस’ का चौथा सीजन कैमिली और गेब्रियल की शादी के नतीजे से शुरू होता है. एमिली एक मुश्किल सिचुएशन में है, दो हिरोस के बीच अपने जज्बात को समझने की कोशिश कर रही है. गेब्रियल और उसकी एक्स अब एक बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे है, जो इस सिचुएशन को और भी कॉम्प्लिकेटेड बना रहा है. एल्फी के शक भी अब सच्चाई में बदल चुके हैं.

काम में नए मोड़ और चुनौतिया

सिल्वी अपने बीते हुए कल से एक बड़ी समस्या का सामना कर रही है जो उसकी शादी को प्रभावित कर सकती है. एजेंसी ग्रेटो की टीम को अपने स्टाफ में बदलाव के साथ समझौता करना पड़ेगा. दूसरी तरफ, मिन्डी और उसकी बैंड यूरोविजन के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पैसे की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है.

Also read:सुहाना खान का स्टाइल स्टेटमेंट…..यंग जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन

Also read:सुहाना खान की धमाकेदार दुनिया, जानिए उनके फिल्मी सफर और लग्जरी जिंदगी के बारे में!

नए कैरेक्टर्स का परिचय 

इस नए सीजन में कई नए कैरेक्टर्स भी होंगे:

यूजेनियो फ्रांसेस्किनी मार्सेलो के रूप में: रोम से आए मार्सेलो एक सीधे-सादे और आत्मविश्वास से भरे इंसान हैं जो साधारण जीवन को महत्व देते हैं.

थालिया बिसोन जिनेविव के रूप में: जिनेविव, लॉरेंट की पुरानी रिश्ते से बेटी है जो न्यूयॉर्क सिटी से पेरिस अपने करियर को आगे बढ़ाने आई है. उसकी खुशमिजाज और उत्साही शख्सियत एमिली को बहुत पसंद आती है, लेकिन दोनों की एक जैसी नेचर उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को डिफिकल्ट बना सकती है.

गेब्रियल और एमिली की मिशेलिन स्टार की कहानी

एमिली और गेब्रियल का रिश्ते में खिंचाव रहेगा जबकि वे एक साथ मिलकर मिशेलिन स्टार कमाने की कोशिश करेंगे. लेकिन दो बड़े राज उनके सपनों को तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

नये रूप में पुरानी कहानी

‘एमिली इन पेरिस’ के चौथे सीजन का इंतजार फैन्स को 15 अगस्त को खत्म होगा जब पहला पार्ट रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 12 सितंबर को. नए ट्विस्ट और नए कैरेक्टर्स के साथ, ये सीजन और भी रोमांटिक होने वाला है.

Also read:सुहाना से लेकर अनन्या पांडे तक कर चुके हैं इस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें