10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grammy Awards 2024: जाकिर हुसैन-शंकर महादेवन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

लॉस एंजिल्स में ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. 2024 ग्रैमी अवार्ड्स में लगातार चौथे साल होस्ट के रूप में ट्रेवर नोआ की वापसी होगी. टीवी समारोह में एसजेडए, बिली इलिश, दुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो, ट्रैविस स्कॉट, बर्ना बॉय, ल्यूक कॉम्ब्स, बिली जोएल जैसे स्टार्स परफॉर्म करेंगे.

Grammy Awards 2024: संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रैमी अवॉर्ड्स का फैंस दिल थामे इंतजार कर रहे थे. इस साल 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (66th Grammy Awards 2024) का आयोजन 5 फरवरी भारत समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे आयोजित हो रहा है. लॉस एंजिल्स में ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. 2024 ग्रैमी अवार्ड्स में लगातार चौथे साल होस्ट के रूप में ट्रेवर नोआ की वापसी होगी. टीवी समारोह में एसजेडए, बिली इलिश, दुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो, ट्रैविस स्कॉट, बर्ना बॉय, ल्यूक कॉम्ब्स, बिली जोएल जैसे स्टार्स परफॉर्म करेंगे. चलिए आपको बताते हैं किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला.

जानें 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स कहां देख सकते है

66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आप लाइव टेलीकास्ट सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर देख सकते हैं. अगर आपके पास CBS टीवी नेटवर्क नहीं है तो आप इसे पैरामाउंट+ पर आसानी से देख सकते हैं. इसका इसपर लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे. वहीं, दुआ लीपा ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में धमाकेदार शुरुआती प्रदर्शन के साथ धूम मचा दी. स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस और आवाज से आग लगा दिया. दुआ लीपा ने अपने पिता डुकाग्जिन लीपा के साथ इसमें आई थी.

माइली साइरस ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड

माइली साइरस ने अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता. फ्लावर्स ने सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफॉर्मेंस का पुरस्कार जीता, जो 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में उनकी संगीत यात्रा में एक विजयी क्षण था. वहीं, फिल्म बार्बी के संगीत को 12 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें बिली इलिश के गीत ‘व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?’ का वर्ष का रिकॉर्ड भी शामिल है. बता दें कि 2024 में ग्रैमी अवार्ड्स ने तीन नई कैटेगरी पेश की है.

पीएम मोदी का गाना हुआ नॉमिनेट

66वें ग्रैमी अवार्ड्स में पीएम मोदी को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी में एबंडेंस इन मिलेट्स के लिए नामांकित किया गया है. अमेरिका स्थित संगीतकार फाल्गुनी और गौरव शाह ने एबंडेंस इन मिलेट्स बनाया है, जिसे पीएम मोदी द्वारा सह-लिखित है. बाजरा में प्रचुरता इस गाने का मतलब है. तबला वादक बिक्रम घोष पीएम मोदी के गाने के नॉमिनेट होने पर काफी खुश थे. जूम से बातचीत में उन्होंने कहा था, नामांकन का अर्थ है कि भारत आज एक वैश्विक शक्ति है और यह देश बाकी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. और ये संकेत हैं कि भारत महत्वपूर्ण है. एबंडेंस इन मिलेट्स का मुकाबला पश्तो से होगा, जिसमें बैंजो कलाप्रवीण बेला फ्लेक, सेलिस्ट एडगर मेयर, जाने-माने तालवादक उस्ताद जाकिर हुसैन और मुंबई के बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ एज वी स्पीक एल्बम का एक वाद्य संवाद भी नामांकित है.

Also Read: ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज सहित कई शरणार्थियों ने गाया राष्ट्रगान, VIDEO में देखें ये गौरव का क्षण

जाकिर हुसैन-शंकर महादेवन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय फ्यूजन बैंड शक्ति ‘दिस मोमेंट’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार जीता है. इसमें जॉन मैकलॉघलिन (गिटार, गिटार सिंथ), जाकिर हुसैन (तबला), शंकर महादेवन (गायक), वी. सेल्वगनेश (टक्करवादक), और गणेश राजगोपालन (वायलिन वादक) द्वारा बनाए गए आठ नए गाने शामिल हैं. बता दें कि जो एल्बम दिस मोमेंट 30 जून, 2023 को रिलीज हुआ था. शक्ति के प्रत्येक सदस्य ने अपने-अपने गृह शहरों से अलग-अलग हिस्सों को रिकॉर्ड किया, और विभिन्न स्थानों से एल्बम के निर्माण में योगदान दिया.

Grammy Awards 2024 Winners List

ग्रैमी अवॉर्ड – बेस्ट परफॉर्मेंस

कोको जोन्स – आईसीयू

ग्रैमी अवॉर्ड – बेस्ट एल्बम

एसजेडए – एसओएस

ग्रैमी अवॉर्ड – बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस

माइली साइरस – फ्लावर

ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस

जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर- पश्तो

बेस्ट प्रगतिशील आर एंड बी एल्बम

एसजेडए – एसओएस

बेस्ट कंटेम्परेरी क्लासिकल कंपोजिशन

अवदागिन प्रैट, ए फार क्राई एंड रूमफुल ऑफ टीथ- मोंटगोमरी: राउंड्स

बेस्ट क्लासिकल कॉम्पेंडियम

वैरियस आर्टिस्ट – पैशन फॉर बैक एंड कोल्ट्रेन

बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम

जूलिया बुलॉक, एकल कलाकार, क्रिश्चियन रीफ, कंडक्टर (फिलहारमोनिया ऑर्केस्ट्रा) – वॉकिंग इन द डार्क

बेस्ट प्रगतिशील आर एंड बी एल्बम

एसजेडए – एसओएस

बेस्ट कंटेम्परेरी क्लासिकल कंपोजिशन

अवदागिन प्रैट, ए फार क्राई एंड रूमफुल ऑफ टीथ- मोंटगोमरी: राउंड्स

बेस्ट क्लासिकल कॉम्पेंडियम

वैरियस आर्टिस्ट – पैशन फॉर बैक एंड कोल्ट्रेन

बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम

जूलिया बुलॉक, एकल कलाकार, क्रिश्चियन रीफ, कंडक्टर (फिलहारमोनिया ऑर्केस्ट्रा) – वॉकिंग इन द डार्क

बेस्ट क्लासिकल इन्स्ट्रमेंटल सोलो

लुइसविले ऑर्केस्ट्रा- द अमेरिकन प्रोजेक्ट

बेस्ट फॉक एल्बम

जोनी मिशेल- न्यूपोर्ट में जोनी मिशेल

बेस्ट सॉन्ग राइट ऑफ द ईयर, नॉन-क्लासिकल

थेरॉन थॉमस

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग

स्क्रीलेक्स, फ्रेड फिर से…. और फ्लोडान- रंबल

बेस्ट पॉप डांस रिकॉर्डिंग

काइली मिनोग- पदम पदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें