20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हैरी पॉटर’ का नया अवतरण, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘सक्सेशन’ के एलमिनी संग और भी रोमांचित होगा नया सफर

इस नई "हैरी पॉटर" टीवी सीरीज में, नए और अनसुने किस्से और रहस्यों का पर्दाफाश होगा.गहराई से एक्सप्लोर किए जाने वाले प्राणी, जादूगरी विश्व, और नए संघर्षों से भरपूर, यह सीरीज दर्शकों को नए सफर में ले जाएगी.

“हैरी पॉटर” ओर हैरी पॉटर की अडवेंचरस दुनिया हमारे जीवन में वापस लौट कर आने वाली है. हैरी पॉटर इस बार एक टीवी सीरीज के रूप में वापस लोटने वाला है. महीनों की पिचिंग और टेस्ट के बाद, फ्रांसेस्का गार्डिनर को सीरीज के शोरनर और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में चुना गया. उनके साथ मार्क माइलॉड भी होंगे, जो सीरीज के मुख्य निर्देशक और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे. यह दोनों पहले ही “सक्सेशन” में साथ में काम कर चुके हैं, जो टेलीविजन के शौकीनों के लिए एक रोमांचक टीम-अप है.

डेडलाइन ने खबर हुए सामने लाया कि गार्डिनर को सीरीज संभालने के लिए चार महीने बाद चुनाव किया गया, जब उन्हें अंतिम चरण के फाइनलिस्ट में चुना गया था. उन्होंने इस पोजीशन के लिए टॉम मोरन और कैथलीन जॉर्डन को पीछे छोड दिया.

Harry Potter
'हैरी पॉटर' का नया अवतरण, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'सक्सेशन' के एलमिनी संग और भी रोमांचित होगा नया सफर 2

Also read:500 फीट लंबी ड्रेस… कैटी पेरी ने दिखाया फैशन का जलवा, रेड ड्रेस पर लिखे लिरिक्स ने खींचा सबका ध्यान

गार्डिनर के पास टीवी के कई अनुभव हैं, जिसमें “सक्सेशन” में उन्होंने सीजन तीन और चार के सलाहकार प्रोड्यूसर के रूप में काम किया. उन्होंने “हिस डार्क मैटीरियल्स” और “किलिंग ईव” में भी प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया. माइलॉड एक एक्सपेरिएंस्ड टीवी डायरेक्टर हैं, जो “सक्सेशन” के मेन डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. इससे पहले, माइलॉड ने “गेम ऑफ़ थ्रोन्स”, “द लास्ट ऑफ़ अस”, “शेमलेस” और अन्य कई शो के एपिसोड डायरेक्शन किया हैं.

क्या कुछ नया देखने मिलेगा इस सीरीज में?

हैरी पॉटर टीवी सीरीज, जो एक मैक्स ऑरिजिनल  सीरीज है, हर उस बुक को गहराई से एक्स्प्लोर जिसे प्रशंसकों ने इन सालों में आनंद लिया है. इस प्रोजेक्ट के बारे में ऐचबओ और मैक्स कंटेंट हेड  और सीईओ, केसी ब्लॉय्स ने कहा, “ये प्रोजेक्ट बहुत बडा ओर रोमांचित होगा”

Also read:करीना कपूर खान की ‘इटालियन सेल्फी’ मचा रही है इंटरनेट पर धूम, फैन्स बोले- तुम्हें कोई हक नहीं तुम…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें