17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Interstellar: 10 साल बाद इंटरस्टेलर का धमाल, क्या नोलन की ये फिल्म 2025 में फिर से छाएगी भारतीय IMAX स्क्रीन पर

10 साल बाद IMAX पर इंटरस्टेलर की रि-रिलीज ने धूम मचाई है. भारत में यह 2025 में रिलीज हो सकती है. नोलन के फैंस के लिए खुशी की खबर.

जबरदस्त वापसी की. अमेरिका में IMAX पर फिर से रिलीज के दौरान फिल्म ने $3.5 मिलियन की कमाई की. दुनियाभर में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और 10 दिन के अंदर फिल्म ने $10.8 मिलियन की कमाई कर ली. ये IMAX पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रि-रिलीज बन चुकी है.

भारत में क्यों नहीं रिलीज हुई इंटरस्टेलर ?

जबकि दुनियाभर में इंटरस्टेलर को लेकर दीवानगी देखी गई, भारत में इसे IMAX पर दोबारा रिलीज करने का मौका नहीं मिला. वजह थी अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2: द रूल , पुष्पा 2 ने IMAX स्क्रीन पर कब्जा कर लिया और महज 12 दिनों में ₹1414 करोड़ की कमाई की. नोलन के फैंस इस बात से निराश हुए कि इंटरस्टेलर को भारतीय IMAX पर जगह नहीं मिल पाई.

Interstellar
Interstellar

क्या इंटरस्टेलर भारत में रिलीज होगी?

अगर आप नोलन के बड़े फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, इंटरस्टेलर के 2025 की शुरुआत में भारत में IMAX पर रिलीज होने की संभावना है. नोलन ने खुद Associated Press से बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्म को दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और वे चाहते हैं कि इसे नए दर्शक भी अनुभव करें.

नोलन का बयान: दर्शकों का प्यार प्रेरित करता है

क्रिस्टोफर नोलन ने कहा, “10 साल बाद भी इंटरस्टेलर को इतने प्यार के साथ देखना बेहद खास है. IMAX स्क्रीन पर इसे नए दर्शकों के साथ अनुभव करना मेरे लिए बेहद ग्रेटिफाइंग है.” यह साफ है कि नोलन की यह फिल्म अभी भी फैंस के दिलों पर राज कर रही है.

Also Read: Red One OTT Release: क्रिसमस पर क्या सांता को बचाने के एडवेंचरस मिशन पर जाने को है तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें