24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joker 2 Review: ऑस्कर जीतने से जीरो हाइप तक, आखिर क्यों हो रही है फिल्म को बैन करने की बात

"जोकर 2" ने पहली फिल्म जैसा जादू नहीं किया. कमजोर कहानी और कंफ्यूजन की वजह से दर्शक इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. जोकर और हार्ले क्विन की जोड़ी का असर भी फीका रहा.

फिल्म के साथ क्या हुआ?

Joker 2 Review: जोकर 2 को बहुत एक्साइटमेंट के साथ लॉन्च किया गया, लेकिन मजेदार बात ये है कि इसका हाइप उतना नहीं दिखा जितना होना चाहिए था. जोकर की पहली फिल्म ने ऑस्कर तक जीत लिया था, लेकिन इसके दूसरे पार्ट को देखकर लोगों में वो दीवानगी नहीं दिखी.

कोर्टरूम ड्रामा: जोकर की लाइफ बदल गई 

पहली फिल्म में जोकर की जर्नी दिखी थी कि कैसे वो बना. लेकिन इस बार कहानी एक कोर्टरूम में है, जहां जोकर खुद कटघरे में खड़ा है. जज साहब के सामने सबूत हैं, और सवाल ये है कि जोकर असली है या बस एक दिमागी बीमारी?

Joker 2 Review
Joker 2 review

हार्ले क्विन की एंट्री: लेकिन मजा क्यों नहीं आया?

इस बार हार्ले क्विन भी आ गई है, जिसका नाम सुनते ही लोग पागल हो जाते हैं. मगर अफसोस, वो धमाका इस बार नहीं हुआ. कहानी बोरिंग और कंफ्यूजिंग है. हार्ले और जोकर की जोड़ी ने स्क्रीन पर वो करिश्मा नहीं दिखाया, जिसका सबको इंतजार था.

क्या सिर्फ म्यूजिकल होना काफी था?

फिल्म को म्यूजिकल बनाकर पेश किया गया, लेकिन ये तड़का भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया. जोकर नाच-गाने में खो गया और कहानी में दम नहीं बचा. फैंस को उम्मीद थी कि पार्ट 2 में भी वैसा ही पागलपन दिखेगा, लेकिन ये उम्मीद टूट गई.

फैंस खुद क्यों बैन करने की मांग कर रहे हैं?

2019 में जब पहली फिल्म आई थी, तो उसकी हिंसा को देखकर लोगों ने उसे बैन करने की मांग की थी. अब 2024 में, फैंस खुद जोकर 2 को बैन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस बार कारण है फिल्म की क्वालिटी.

पार्ट वन क्यों बेहतर था?

पहली फिल्म में इमोशंस और हिंसा का परफेक्ट बैलेंस था. जोकर की दर्द भरी लाइफ स्टोरी ने लोगों के दिल को छू लिया था. लेकिन पार्ट 2 में कहानी ही नहीं है, और वो इमोशनल कनेक्शन भी गायब है.

क्या जोकर 2 देखने लायक है?

अगर आपने पहली फिल्म देखी है, तो ही पार्ट 2 समझ आएगा. लेकिन फिल्म में कहानी कमजोर है, इसलिए कुछ लोगों को ये बोरिंग लग सकती है.

Also read:Heartstopper season 3: कौन से किरदार नहीं लौट रहे और जानें क्या-क्या है खास

Also read:Avatar 3: जल्द लौट रहा है ब्लाकबस्टर फिल्म का नया पार्ट, जानें नई कहानी और कलाकारों की वापसी की पूरी डिटेल्स

Also read:Bridgerton Season 4: बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की प्रेम कहानी का रोमांचक आगाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें