18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscars 2025 Nomination: ऑस्कर में नॉमिनेट हुई प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की ये फिल्म, देखें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

Oscars 2025 Nomination: ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन वाली लिस्ट सामने आ गई है. किस फिल्म को किस कैटेगरी में नामांकन मिला है, यहां जानिए.

Oscars 2025 Nomination: ऑस्कर 2025 के लिए नामांकन की घोषणा आज हो गई है. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नॉमिनेशन की घोषणा की, जिसका सबको इंतजार था. हालांकि ये नॉमिनेशन 17 जनवरी को होनी थी, लेकिन लॉस एंजिल्स में लगी जंगल की आग की वजह से इसमें देरी हुई. ऑस्कर 2 मार्च को होगा. हिंदी भाषा की अनुजा को भी नामांकन मिला है. इस साल किसे नॉमिनेशन मिला है, इसकी पूरी लिस्ट आपको बताते हैं.

हिंदी भाषा की अनुजा को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन

अमेरिकी हिंदी भाषा की फिल्म अनुजा ने ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है. ये शॉर्ट फिल्म गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की ओर से समर्थित है. मूवी में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले ने काम किया है और ये एडम जे. ग्रेव्स की ओर से लिखित और निर्देशित है. ये शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. गुनीत और प्रियंका ने फिल्म के लिए कार्यकारी निर्माता के रूप में काम किया है. बता दें कि गुनीत का ये ऑस्कर में तीसरा नॉमिनेशन है. फिल्म में 9 साल की बच्ची की स्टोरी दिखाई गई है.

बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल की नॉमिनेशन लिस्ट

  • राल्फ फिएनेस- कॉन्क्लेव
  • सेबस्टियन स्टेन- द अप्रेंटिस
  • एड्रियन ब्रॉडी – द ब्रुटलिस्ट
  • टिमोथी चालमेट- अ कंप्लीट अननोन
  • कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग

बेस्ट एक्ट्रेस

  • सिंथिया एरिवो- विकेड
  • कार्ला सोफिया गैसकॉन- एमिलिया पेरेज
  • मिकी मैडिसन- अनोरा
  • डेमी मूर- द सब्सटांस
  • फर्नांडा टोरेस- आइ एम स्टिल हियर

बेस्ट डायरेक्टर

  • शॉन बेकर – अनोरा
  • ब्रैडी कॉर्बेट- द ब्रूटलिस्ट
  • जेम्स मैंगोल्ड- ए कंपलीट अननोन
  • जैक ऑडियार्ड- एमिलिया परेज
  • कोर्ली फरजेट- द सब्सटांस

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

  • अनोरा
  • द ब्रूटलिस्ट
  • अ रियल पेन
  • सितंबर 5
  • द सब्सटेंस

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

  • द ब्रूटलिस्ट
  • ड्यून: पार्ट टू
  • एमिलिया पेरेज़
  • मारिया
  • नोस्फेरातु

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)

  • एलियन
  • अनुजा
  • आई एम नॉट ए रोबोट
  • द लास्ट रेंजर
  • अ मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

  • ब्यूटीफुल मेल
  • इन द शैडो ऑफ द सायप्रेस
  • मैजिक कैंडीज
  • वंडर टू वंडर
  • यक्क

बेस्ट रूपांतरित स्क्रीनप्ले

  • एक कंप्लीट अननोन
  • कॉन्क्लेव
  • एमिलिया पेरेज
  • निकेल बॉयज
  • सिंग सिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें