Loading election data...

जूते की मैगजीन के लिए दुर्गा अवतार में फोटोशूट कराना इस रैपर को पड़ा महंगा, मांगी माफी

rapper cardi b posed like maa durga posed for the cover page of magazine now apologized for hurting religious sentiments bud : रैपर कार्डी बी (Cardi B) अपने नये फोटोशूट की वजह से विवादों में आ गई है. उनके इस फोटोशूट को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है. कार्डी बी लेटेस्‍ट फोटोशूट में देवी दुर्गा के रूप में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तरह वह स्‍नीकर ब्रैंड को प्रमोट कर रही हैं. कार्डी बी को 10 हाथों के साथ लाल रंग के जूते पकड़े हुए दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2020 7:29 PM

रैपर कार्डी बी (Cardi B) अपने नये फोटोशूट की वजह से विवादों में आ गई है. उनके इस फोटोशूट को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है. कार्डी बी लेटेस्‍ट फोटोशूट में देवी दुर्गा के रूप में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तरह वह स्‍नीकर ब्रैंड को प्रमोट कर रही हैं. कार्डी बी को 10 हाथों के साथ लाल रंग के जूते पकड़े हुए दिख रही हैं. 28 वर्षीया रैपर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

एक यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,’ कार्डी बी हमारी हिंदू देवी दुर्गा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक हिंदू के रूप में, मैं यह कहना चाहता हूं कि, दुर्गा मां को इस तरह के परिधान में दिखाना गलत है, मंदिर में जूते पहनना प्रतिबंधित है और यह महिला अपने हाथ पर जूता रखकर देवी दुर्गा का चित्रण कर रही है?” जब लोगों की भावनाएं आहत करने को लेकर कुछ देर बाद ट्विटर पर ‘कार्डी’ ट्रेंड होने लगा.

लोगों से भारी आलोचना झेलने के बाद, रैपर ने एक स्पष्टीकरण जारी किया और धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी और यहां तक कि “अधिक शोध” करने की कसम खाई. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक वीडियो स्टोरी में, कार्डी बी ने यह स्पष्ट किया कि यह किसी को अपमानित करने के इरादे से नहीं किया गया था और यदि लोग इससे नाराज होते हैं तो वह खुद भी इसे पसंद नहीं करेगी.

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब मैंने शूट किया था, तो क्रिएटिव ने मुझे बताया था कि मैं एक देवी का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं; वह शक्ति, स्त्रीत्व और मुक्ति का प्रतिनिधित्व करता है, और वह कुछ ऐसा है जिसे मैं प्यार करती हूं. अगर लोगों को लगता है कि मैं उनकी संस्कृति या उनके धर्म को अस्वीकार कर रहा हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि यह मेरा इरादा नहीं था. मुझे किसी की धार्मिक भावना को आहत नहीं कर सकती हूं. क्‍योंकि मैं भी इसे पसंद नहीं करती.’

Also Read: Ludo Review : यह लूडो का खेल कुछ ज़्यादा ही लंबा खिंच गया है… यहां पढ़ें रिव्‍यू

कार्डी बी ने कहा,’ मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था. शायद मुझे इसपर रिसर्च करना चाहिए था. मुझे माफ करें, मैं जो हुआ उसे तो बदल नहीं सकती हूं. लेकिन मैं अब कसम खाती हूं कि भविष्य में कोई भी चीज करने से पहले इसपर अधिक शोध करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version