Red One OTT Release: क्रिसमस पर क्या सांता को बचाने के एडवेंचरस मिशन पर जाने को है तैयार

Red One में ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. सांता को बचाने की एडवेंचर-भरी कहानी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

By Sahil Sharma | December 12, 2024 7:06 PM
an image

Red One OTT Release: क्रिसमस का सीजन आ चुका है और साथ ही आ गई है एक धमाकेदार मूवी जिसे देखकर आपका क्रिसमस और भी खास बन जाएगा. अगर आप रोम-कॉम और एनिमेटेड फिल्मों से हटकर कुछ एडवेंचरस और अनोखा देखना चाहते हैं, तो Red One,आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए.

एडवेंचर और क्रिसमस का परफेक्ट मिक्स

Red One एक एक्शन से भरपूर क्रिसमस मूवी है, जिसमें सांता (जे.के. सिमन्स) को उनकी बड़ी रात से पहले एक मुसीबत से बचाने की कहानी है. उनकी सुरक्षा प्रमुख काल (ड्वेन जॉनसन) एक हैकर जैक ओ’मैली (क्रिस इवांस) की मदद लेते हैं, ताकि सांता को समय पर ढूंढा जा सके. फिल्म में लूसी लियू ज़ो के रूप में हैं, जो माइथोलॉजिकल ओवरसाइट एंड रिस्टोरेशन अथॉरिटी की हेड हैं.

Red one ott release

थिएटर्स से OTT तक का सफर

Red One ने 15 नवंबर को थिएटर्स में प्रीमियर किया और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर $165 मिलियन का शानदार कलेक्शन किया. अब, यह मूवी पहली बार घर पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. आप इसे सिर्फ Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. यह मूवी Hulu, Netflix, या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है.

कौन-कौन देख सकता है Red One?

यह मूवी PG-13 रेटेड है, यानी इसमें कुछ भाषा और सीन छोटे बच्चों के लिए ठीक नहीं हो सकते हैं. इसमें डरावने सीन भी हैं, इसलिए इसे परिवार के साथ देखने से पहले ध्यान रखें. अगर आप छोटे बच्चों के लिए क्रिसमस मूवी ढूंढ रहे हैं, तो हमारी Disney+ की क्रिसमस मूवी लिस्ट देखें.

क्या आप तैयार हैं सांता को बचाने के इस एडवेंचर के लिए?

क्रिसमस को और खास बनाने के लिए Red One आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती है. अब इंतजार मत करें, Prime Video पर जाएं और इस एडवेंचर का हिस्सा बनें. 

Also Read: Bridgerton Season 4: बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की प्रेम कहानी का रोमांचक आगाज

Exit mobile version