12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: कोरोना से संक्रमण के बाद टॉम हैंक्‍स की पहली तसवीर आई सामने, कही ये बात

Tom Hanks first picture after Coronavirus infection: दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. टेस्‍ट में टॉम और उनकी पत्‍नी रीटा विल्सन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

लॉस एंजिलिस : दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. टेस्‍ट में टॉम और उनकी पत्‍नी रीटा विल्सन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी जानकारी खुद टॉम ने ट्विटर के जरिये दी थी. कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अब टॉम और उनकी पत्‍नी की प‍हली तसवीर सामने आई है.

उन्‍होंने तसवीर शेयर करते हुए कहा कि उनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है. दंपत्ति ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड राज्य के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

टॉम ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘नमस्कार दोस्तों. रीटा विल्सन और मैं यहां हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो हमारी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. हमें कोविड-19 है और हम अलगाव वार्ड में है ताकि यह वायरस किसी और में न फैलें.”

उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दंपत्ति मुस्कुराता नजर आ रहा है. हैंक्स ने गुरुवार को बताया था कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा था,’ हेलो दोस्तों, ‘मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था, रीटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था. जैसा कि इस समय एहतियाद बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया, जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें