मशहुर रैपर-सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) और उनके साथी कलाकारों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार दक्षिण दिल्ली में बीते 27 मार्च को हनी सिंह परफॉर्म कर रहे थे. उसी दौरान उनके साथ चार-पांच लोगों ने मारपीट की. उन बदमाशों के पास हथियार भी थे. जिसके बाद रैपर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार हनी सिंह का ये शो साउथ एक्स पार्ट-2 के स्कॉल क्लब में चल रहा था. सभी लोग मस्ती में झूम रहे थे. तबी चार-पांच लोग शराब के नसे में स्टेज के ऊपर चढ़ गए और हनी सिंह और उनके आर्टिस्ट के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला बिगड़ने लगा और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद शो को बीच में ही बंद करना पड़ गया.
Also Read: Sonu Sood ने दिखाई दरियादिली, बुजुर्ग को बिजनेस क्लास की टिकट देकर खुद ले ली इकॉनमी सीट, PHOTO VIRAL
पुलिस ने बताया कि घटना 27 मार्च को साउथ एक्सटेंशन-2 के स्कोल क्लब में हुई. प्राथमिकी के अनुसार, हनी सिंह 26 और 27 मार्च की दरम्यानी रात को क्लब में परफॉर्म कर रहा था, तभी पुरुषों का एक समूह मंच पर जबरन उठ खड़ा हुआ.
प्राथमिकी में कहा गया है, “4-5 अज्ञात लोगों ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और शो को बाधित कर दिया. उन्होंने भीड़ को बीयर दिखाना शुरू कर दिया और कलाकारों को मंच पर धकेल दिया. उसके बाद चेक शर्ट में एक व्यक्ति ने मेरा (हनी सिंह) हाथ पकड़ा और मुझे आगे की ओर खींचने लगा. मैं इससे बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह शख्स मुझे चुनौती देता रहा और धमकाता रहा. मैंने यह भी देखा कि उसके पास हथियार भी था. लाल शर्ट में एक अन्य व्यक्ति वीडियो बना रहा था और कह रहा था ‘भागा दिया हनी सिंह को’.
शिकायतकर्ता ने कहा कि हनी सिंह सहित सभी कलाकारों ने मंच खाली कर दिया और स्थिति को देखते हुए शो के बीच में ही कार्यक्रम स्थल को छोड़ दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोक लगाने, आपराधिक धमकी देने और अन्य की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.