Honeypreet Video: गुरमीत राम रहीम के साथ वायरल हुआ हनीप्रीत का ये वीडियो, बोलीं- ‘आपके बिना कोई भी…’
हनीप्रीत ने लिखा, 'आज 10 लाख पूरे होने पर आपकी आभारी! मेरे इंस्टा परिवार को आपके प्यार और पूरी इंगेजमेंट के लिए धन्यवाद! यह देखकर अभिभूत हूं कि हमारा परिवार कितनी तेजी से बढ़ा है! सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे गुरु पापा गुरमीत राम रहीम को कोटि-कोटि धन्यवाद...
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. वो इस समय पैरोल पर बाहर है. अब वो एक वीडियो की वजह से फिर चर्चा में आ गया है. इस वीडियो को उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने शेयर किया है. दोनों एकदूजे का हाथ पकड़ कर केक काटते नजर आ रहे हैं. यह सेलीब्रेशन हनीप्रीत के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर है.
राम रहीम के साथ काटा केक
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हनीप्रीत ने लिखा, ‘आज 10 लाख पूरे होने पर आपकी आभारी! मेरे इंस्टा परिवार को आपके प्यार और पूरी इंगेजमेंट के लिए धन्यवाद! यह देखकर अभिभूत हूं कि हमारा परिवार कितनी तेजी से बढ़ा है! सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे गुरु पापा गुरमीत राम रहीम को कोटि-कोटि धन्यवाद, जिनके बिना कोई भी मील का पत्थर हासिल नहीं किया जा सकता है! आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी कृपा और परोपकार के कारण हूं!”
तीसरी बार मिली है पैरोल
बता दें कि, राम रहीम को इस बार तीसरी बार पैरोल मिली है और हर बार उसका ठिकाना बरनावा आश्रम ही रहा है. पिछले वर्ष सबसे पहले 17 जून को 30 दिन के लिए वह बाहर आया था. पैरोल अवधि समाप्त होने पर 18 जुलाई 2022 को पुलिस उसको वापस जेल लेकर गई थी. इसके बाद 15 अक्टूबर को 40 दिन की पैरोल पर यहां पहुंचा. उसने आश्रम में ही दीपावली मनाई थी. पैरोल खत्म होने पर उसको पुलिस 25 नवंबर को कड़ी सुरक्षा में जेल लेकर गई थी. वहीं अब एक बार फिर 40 दिन की पैरोल पर राम रहीम खुली हवा में सांस ले रहा है. राम रहीम को दो शिष्यों से दुष्कर्म के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
Also Read: Gadar 2: वैलेंटाइन डे पर जारी हुआ सनी देओल की फिल्म का पोस्टर, एकदूजे की आंखों में खोए दिखे तारा सिंह और सकीना
हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है
गौरतलब है कि, हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है और वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की “गोद ली हुई बेटी” हैं. हालांकि स्वयंभू धर्मगुरु के तीन जैविक बच्चे हैं – अमनप्रीत कौर इंसां, चरणप्रीत कौर इंसां और जसमीत सिंह – हनीप्रीत उनमें से सबसे लोकप्रिय हैं और माना जाता है कि डेरा प्रमुख की सजा के बाद उनकी कमान संभाली गई थी. उनके नाम पर एक वेबसाइट भी है जो उन्हें एक संपादक, अभिनेता और निर्देशक के रूप में वर्णित करती है. हनीप्रीत राम रहीम के साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.