Honsla Rakh Trailer: शहनाज गिल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस को देख फैंस को याद आए सिद्धार्थ शुक्ला

Honsla Rakh Trailer: शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. फिल्म में शहनाज को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 3:18 PM

Honsla Rakh (Official Trailer) Diljit Dosanjh, Sonam Bajwa, Shehnaaz Gill, Shinda Grewal | 15 OCT

Honsla Rakh Trailer: एक्ट्रेस शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. ट्रेलर में शहनाज, दिलजीत की पत्नी का किरदार निभाते दिख रही हैं और किसी वजह से दोनों का तलाक हो जाता है. दिलजीत को सिंगल पेरेंट के रूप में दिखाया गया है. फिल्म में शहनाज बेहद क्यूट लग रही हैं. सोनम किसी ग्लैमरस डीवा से कम नहीं लग रही. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज का ये पहला प्रोजेक्ट है जो रिलीज होने वाला है. ट्रेलर में शहनाज को देख फैंस इमोशनल हो रहे है. कुछ देर पहले रिलीज हुए ट्रेलर पर अबतक 436,526 लाइक्स आ गए है और ये बढ़ता जा रहा है.

Exit mobile version