OTT पर मौजूद इन हॉरर फिल्मों को देख उड़ जाएगी रातों की नींद, बिना देर किए अभी करें एंजॉय
हॉरर फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है. इन मूवीज को देखने में डर जरूर लगता है, लेकिन आत्मा की डरावनी आवाज और भयानक ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपकी हालत टाइट हो जाएंगी.
हॉरर फिल्में अगर आप देखने के शौकीन है, तो ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में मौजूद है, जिसे देखकर आप अपना परफेक्ट टाइमपास कर सकते हैं. लिस्ट में राज से लेकर 1920 तक शामिल है.
परी
अनुष्का शर्मा स्टारर परी, एक हॉरर फिल्म है, जो इफ्रिट और औलाधचक्र के इर्द-गिर्द घूमती है. इस मूवी में अनुष्का का लुक काफी डरावना है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
स्त्री
स्त्री एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जिसमें एक चुड़ैल चंदेरी नामक शहर में आती है और मर्दों को गायब करती है. इसके डायलॉग से लेकर श्रद्धा और राजकुमार की एक्टिंग सभी काफी मजेदार थी. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
भूल भुलैया
अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल-भूलैया आपको डराएगी जरूर लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉमेडी भी होगी. हॉरर-कॉमेडी फिल्म एक एनआरआई और उसकी पत्नी के बारे में है, जिसके अंदर एक भूतनी आ जाती है. मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
राज
बिपाशा बसु स्टारर फिल्म राज अबतक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है, इसके ग्राफिक्स और भूतनी की डरावनी आवाज आपके रोंगटे खड़े कर देगा. इस फिल्म को आप यूट्यूब के साथ-साथ प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं.
1920
1920: द एविल रिटर्न्स के हर एक सीन आपको डराएगी. मूवी में कवि जयदेव की मुलाकात एक ऐसी महिला से होती है, जो अपनी यादाशत खो चुकी है. वह उसे अपने घर लाता है और उसकी मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन चीजें तब खराब हो जाती हैं जब वह एक बुरी आत्मा के वश में हो जाती है. ये अमेजन प्राइम पर आपको मिल जाएगी.
रागिनी एमएमएस
रागिनी एमएमएस की कहानी एक फार्महाउस में आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए निकले एक कपल के बारे में है, जिसे पता नहीं होता कि उसे एक आत्मा का साया है. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.