34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Horror Universe Update: भेड़िया 2 को लेकर डायरेक्टर अमर कौशिक ने दी बड़ी अपडेट, खोले रूही के कहानी से जुड़ने के राज 

भेड़िया 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. अमर कौशिक ने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट में थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन यह जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी. उन्होंने फिल्म रूही के यूनिवर्स से कनैक्शन के बारे में भी खुल कर बात की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Horror Universe Update: अमर कौशिक, जिन्होंने बॉलीवुड में स्त्री 2 से तहलका मचाया, ने हाल ही में भेड़िया 2 पर बड़ी जानकारी शेयर की. वरुण धवन की इस सुपरनैचुरल फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर भेड़िया 2 कब रिलीज होगी और क्या इसमें रूही का कोई कनेक्शन है?

भेड़िया 2 की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट

अमर कौशिक ने अपने इंटरव्यू में भेड़िया 2 की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल फिल्म की डेट पर थोड़ा बदलाव हो सकता है. VFX और टेक्निकल चीजों की वजह से फिल्म की रिलीज में थोड़ी देरी हो सकती है. हालांकि, अमर ने यह साफ किया कि फिल्म जरूर आएगी. उन्होंने कहा, भेड़िया 2 आएगी, थोड़ी देर से ही सही, लेकिन आएगी जरूर.

Horror Universe Update
Bhediya

रूही का मड्डॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स से कोई लेना-देना नहीं

जब अमर कौशिक से पूछा गया कि क्या रूही 2021 भी मड्डॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है, तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, रूही का इस यूनिवर्स से कोई कनेक्शन नहीं है क्योंकि जब वह बन रही थी, तब मैं इसमें शामिल नहीं था. मैं उस सम ‘बाला’ बना रहा था, इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी भी नहीं थी.

Roohi
Roohi

भेड़िया 2 की कहानी और किरदारों पर काम चल रहा है

भेड़िया 2 के प्लॉट और किरदारों के बारे में अमर कौशिक ने बताया कि अभी कहानी पूरी तरह तैयार नहीं हुई है, लेकिन यह जरूर तय है कि फिल्म में कौन आएगा, क्या होगा, और कौन विलेन होगा. उन्होंने कहा कि फिल्म का कॉन्सेप्ट लगभग तैयार है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी.

भेड़िया की सक्सेस ने बढ़ाई दर्शकों की उम्मीदें

भेड़िया की रिलीज 2022 में हुई थी, और यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई. फिल्म की कहानी अरुणाचल प्रदेश के लोककथाओं पर आधारित थी, जिसमें वरुण धवन ने एक शेप-शिफ्टिंग वेरवुल्फ का किरदार निभाया था. फिल्म के शानदार VFX और लोकल फ्लेवर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. स्त्री 2 में भी इस यूनिवर्स के किरदार नजर आए, जिससे दर्शकों की भेड़िया 2 के लिए उम्मीदें और बढ़ गई हैं. 

अमर कौशिक का बड़ा विजन: मड्डॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स

अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन ने मिलकर एक नया सुपरनैचुरल यूनिवर्स बनाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. स्त्री, भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्मों से इस यूनिवर्स को बड़ा किया जा रहा है, और इसमें आगे और भी फिल्मों के जुड़ने की संभावना है. हालांकि, रूही इस यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है, लेकिन आने वाले समय में और भी नए किरदार इस यूनिवर्स में जुड़ सकते हैं.

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:Bhediya 2 और Stree 3 में से कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज, राजकुमार राव ने किया खुलासा

Also read:साउथ के दमदार स्टार जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 ने किया बम्पर कलेक्शन, स्त्री 2 को दी कड़ी टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel