20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की हुई एंट्री, एक्टर बोले- डबल धमाल और ढेर सारे एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइये तैयार

Housefull 5: हाउसफुल 5 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत इसका निर्माण करेंगे. अब हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हो गई है.

Housefull 5: कुछ महीने पहले ही अक्षय कुमार और रितेश देशमुख को लेकर ‘हाउसफुल 5’ की अनाउंसमेंट हुई थी. जिसके बाद फैंस कॉमेडी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. अब इस मूवी से अभिषेक बच्चन भी जुड़ गए हैं. अभिषेक ‘हाउसफुल 3’ का हिस्सा थे और अब वह फिर से फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त में शामिल हो गए हैं. बता दें कि मूवी का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है.


हाउसफुल 5 में ये स्टार कास्ट मचाएंगे धमाल
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में हैं और अब, अभिषेक बच्चन अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग के साथ बोर्ड पर आ रहे हैं. फैंस फिल्म में और भी अधिक हंसी और मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं. मूवी की शूटिंग शूटिंग अगस्त में लंदन में शुरू होगी.

Also Read- Abhishek Bachchan संग करिश्मा कपूर का रिश्ता क्यों टूटा? सालों बाद इस निर्माता ने किया था खुलासा

Also Read-Abhishek Bachchan ने पत्नी ऐश्वर्या राय को दिया इस बात का श्रेय, बोले- मुझे बाहर जाकर फिल्में बनाने…

Also Read-Abhishek Bachchan के सरनेम को फैन ने लिखा गलत, Amitabh Bachchan ने कुछ इस तरह ली चुटकी


हाउसफुल 5 में अभिषेक की हुई एंट्री
साजिद नाडियाडवाला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”मैं अभिषेक बच्चन को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाकर रोमांचित हूं. उनका समर्पण, कॉमिक टाइमिंग और ईमानदारी ही हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगी.” दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन ने शेयर किया, “हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है, और वापस आकर ऐसा लगता है जैसे मैं घर लौट रहा हूं.”


हाउसफुल 5 में आकर अभिषेक बच्चन ने जाहिर की खुशी
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, ”साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा बहुत खुशी की बात रही है. मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय और रितेश के साथ सेट पर जमकर मस्ती करने के लिए उत्सुक हूं. मैं अपने प्रिय मित्र तरूण मनसुखानी के साथ फिर से सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं दोस्ताना के बाद दोबारा उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं. यह बहुत मजेदार होने वाला है.”


हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल पांचवीं किस्त तक पहुंचने वाली पहली हिंदी सिनेमा फ्रेंचाइजी भी है. इससे पहले रिलीज हुई सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. हाउसफुल 5, 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. पहली हाउसफुल फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और चंकी पांडे लीड रोल में थे. फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म 2012 में सिनेमाघरों में हिट हुई. हाउसफुल 3 और 4 क्रमशः 2016 और 2019 में रिलीज हुईं.

Also Read- Bade Miyan Chote Miyan Box Office: रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ने किया धमाल, चार दिन में हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें