9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Housefull 5: क्या फरदीन खान की वापसी से होगा बॉलीवुड में तहलका, जानिए उनके नए प्रोजेक्ट्स के बारे में

फरदीन खान ने बॉलीवुड में 14 साल बाद वापसी की है. उन्होंने हीरामंडी, खेल खेल में और विस्फोट जैसे प्रोजेक्ट्स से साबित किया है कि वो अब नए और चैलेंजिंग रोल्स के लिए तैयार हैं.

Housefull 5: फरदीन खान ने 14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है और उनके नए प्रोजेक्ट्स ने सभी को हैरान कर दिया है. अब वो सिर्फ वही पुराने चार्मिंग हीरो नहीं रहे, बल्कि अब उनके किरदारों में गहराई और मैचुरिटी नजर आ रही है. उनकी नई वेब सीरीज और फिल्मों ने दिखाया है कि फरदीन अब अलग-अलग तरह की कहानियों को एक्सप्लोर कर रहे हैं.

हीरामंडी में शानदार वापसी

 फरदीन की वापसी की शुरुआत संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से हुई. यह शो अपने बड़े-बड़े सेट्स और शानदार कहानियों के लिए जाना जाता है. यहां फरदीन ने अपनी एक्टिंग स्किल्स में जो ग्रोथ दिखाई है, वो क्रिटिक्स और फैंस को बहुत पसंद आई है. यह रोल उनके 2000 के दौर से काफी अलग था, और उन्होंने दिखा दिया कि अब वो स्ट्रांग कहानियों के लिए तैयार हैं.

Fardeen Khan
Fardeen khan

खेल खेल में के साथ थिएटर में कमबैक

फरदीन की पहली फिल्मी रिलीज खेल खेल में है, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म फरदीन की 10 साल बाद पहली थिएटर रिलीज है. फिल्म में उनके और मुदस्सर की जोड़ी फिर से दिखी, जो पहले दूल्हा मिल गया में साथ काम कर चुके थे. फिल्म में फरदीन ने अपने पुराने चार्म के साथ-साथ एक नया इमोशनल डैप्थ भी दिखाया है. 

विस्फोट में एक नया और खतरनाक रोल

फरदीन के कमबैक का सबसे डेरिंग प्रोजेक्ट विस्फोट है. यह फिल्म एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है, जिसमें वो शोएब खान का रोल निभा रहे हैं, जो एक उबर ड्राइवर है और जिसका एक क्रिमिनल पास्ट है. यह किरदार फरदीन के पुराने पोलिशड इमेज से काफी अलग है.फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी हैं, और दोनों का डाइनामिक फिर से हेय बेबी के बाद देखने को मिलेगा.

Housefull 5
Housefull 5

कॉमेडी में भी वापसी हाउसफुल 5

जहां फरदीन ने इतने सारे सीरियस रोल्स किए, वहीं उन्होंने हाउसफुल 5 के साथ कॉमेडी में भी वापसी की है. यह पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी है और फरदीन की कॉमिक टाइमिंग को भी बहुत पसंद किया गया है. यह दिखाता है कि फरदीन सिर्फ एक ही तरह के रोल्स में बंधकर नहीं रहना चाहते. 

फरदीन खान की यह वापसी उनके करियर की एक नई परिभाषा है. वो अब एक ऐसे एक्टर हैं जो सीरियस और कॉमेडी दोनों में खुद को आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भी उनके कमबैक से बहुत खुश हैं और उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.

Also read:ये 5 वजह बनाती है विस्फोट को मस्ट वॉच फिल्म

Also read:बॉलीवुड के पिटारे से निकली इस क्लासिक कॉमेडी फिल्म का आज भी नहीं हैं कोई मुकाबला

Also read:Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें