मैंने फ़िल्म में काम नहीं मांगा मुझे यह फ़िल्म सामने से आफर हुई है- सुरभि ज्योति
ज़ी 5 की फ़िल्म क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है से टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं. शुरुआत में उनकी यह फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की की वजह से यह फ़िल्म ओटीटी पर अब रिलीज हो रही है.
ज़ी 5 की फ़िल्म क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है से टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं. शुरुआत में उनकी यह फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की की वजह से यह फ़िल्म ओटीटी पर अब रिलीज हो रही है. सुरभि खुश हैं कि घर के सुरक्षित माहौल में लोग उनकी इस फिल्म को देखेंगे. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…
सुरभि आपको यह फ़िल्म कैसे मिली?
मुकेश छाबड़ा का कॉल आया था. वो बहुत ही प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुम अच्छा कर रही हो बहुत. प्लीज जब भी टाइम मिले एक बार मुझसे मिल लेना. मैं उनसे मिलने गयी उन्होंने मुझे इस फ़िल्म के बारे में बताया. मुझे फ़िल्म की कहानी पसंद आयी . मेरी भूमिका टाइटल रोल वाली है इससे ज़्यादा आप औऱ क्या चाह सकते हैं.
सोनम गुप्ता बेवफा है लिखे नोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे आमतौर पर प्यार में चोट खाने के बाद लड़के लड़कियों को चरित्रहीन कहने से गुरेज नहीं करते हैं क्या इन सब मुद्दों पर यह फ़िल्म राय रखती है?
मुझे लगता है कि किसी को बेवफा और चरित्रहीन कहने में बहुत फासला होता है. हम किसी को फ़िल्म में चरित्रहीन नहीं दिखा रहे हैं. बेवफा किसी ने लिख दिया तो वह उसकी निजी राय हैं. किसी को बेवफा कह देंगे तो ज़रूरी नहीं है कि वो बेवफा ही हो. हम इस फ़िल्म में किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट नहीं कर रहे हैं. ये फ़िल्म बहुत लाइट हर्टेड फ़िल्म है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
टीवी अभिनेत्री क्रिस्टल से हाल ही में बात हुई थी उन्होंने कहा कि टीवी एक्ट्रेस होने की वजह से फिल्मों में उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है?
मैं लकी हूं कि मुझे इन सबसे नहीं गुजरना पड़ा।किसी ने नहीं बोला कि आप टीवी करती हैं तो आपको फ़िल्म का लीड रोल नहीं देंगे. मुझे लगता है कि समय बदल चुका है. अब सभी अच्छे एक्टर्स चाहते हैं. मैं तो बताना चाहूंगी कि मैं टीवी ही कर रही थी जब इस फ़िल्म का आफर मुझे मुकेश छाबड़ा ने दिया. मैंने फिल्मों में काम नहीं मांगा था. मुझे अगर सामने से मुकेश छाबड़ा ने फ़िल्म आफर की है तो मतलब साफ है कि टीवी एक्टर्स को लेकर अब लोगों की सोच वैसी नहीं रही है. अगर किसी की सोच इतनी छोटी है तो भगवान उन्हें थोड़ा बुद्धि दे. यही कह सकती हूं.
एक्टर की तौर पर अब आपकी प्राथमिकता फिल्में और वेब सीरीज ही होंगे या टीवी करेंगी?
अच्छा काम करना चाहती हूं. अच्छे रोल अच्छी कहानियां कहना चाहती हूं तो वो किसी भी प्लेटफार्म में हो मुझे मतलब नहीं है.
एक्टर्स की लाइफ में सोशल मीडिया की आप कितनी अहमियत मानती हैं और खुद को ट्रोलिंग से कैसे दूर रखती है?
सोशल मीडिया आज सिर्फ एक्टर्स ही नहीं सबके लिए महत्वपूर्ण हो गया है. लोगों से जुड़ने के लिए. समय के साथ चलना है तो सोशल मीडिया पर होना कोई बुरी बात नहीं हैं. हम एक्टर्स के लिए तो यह और ज़रूरी हो गया है. जहां तक बात ट्रोलिंग की है तो मैं उन्हें थोड़ा भी तवज्जो नहीं देती हूं. मेरे लिए वो मायने ही नहीं रखते तो परेशान होने की बात कहां से आती है.