I Want To Talk: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म I Want To Talk का दर्शकों में काफी क्रेज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अभिषेक पहली पसंद नहीं थे? फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने हाल ही में साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि इस इमोशनल कहानी के लिए उनकी पहली पसंद दिवंगत अभिनेता इरफान खान थे. शूजित ने कहा, “जब मैंने यह कहानी लिखी थी, तो मैंने इरफान को ध्यान में रखकर इसे बनाया था.”
अभिषेक ने निभाई भूमिका को बखूबी
इरफान खान के निधन के बाद, शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन को इस रोल के लिए कास्ट किया. शूजित का कहना है कि अभिषेक ने इस किरदार में पूरी तरह से जान डाल दी. उन्होंने कहा, “I Want To Talk में इरफान की कमी को अभिषेक ने काफी हद तक पूरा किया. मैं उनके प्रदर्शन से बेहद खुश हूं.”
अभिषेक का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म के प्रोमो में अभिषेक बच्चन को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जिसे पता है कि उसके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. इस किरदार के लिए अभिषेक ने अपना वजन बढ़ाया और बाद में इसे कम करने में भी काफी मेहनत की. उन्होंने खुद खुलासा किया कि शूट के बाद वजन घटाना उनके लिए एक चुनौती थी.
शूजित सरकार की अनोखी कहानियां
पीकू और अक्टूबर जैसी फिल्में बनाने वाले शूजित सरकार ने हमेशा से ही दर्शकों को इमोशनल और अनोखी कहानियों से जोड़ने का काम किया है. I Want To Talk भी एक ऐसी कहानी है जो हंसाएगी, रुलाएगी और दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी.
कब होगी रिलीज?
I Want To Talk 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म न केवल अभिषेक बच्चन के शानदार अभिनय का नमूना है, बल्कि शूजित सरकार की सेंसिटिव कहानी कहने की शैली को भी दर्शाती है.