इब्राहिम अली खान- पलक तिवारी साथ में दिखे, कैमरों से बचती हुई नजर आई स्टारकिड, फैंस बोले-न्यू कपल इन टाउन

इब्राहिम अली खान औऱ पलक तिवारी को साथ में शुक्रवार शाम को बांद्रा के रेस्तरां के बाहर देखा गया. रेस्टोरेंट से बाहर निकलने के बाद इब्राहिम औऱ पलक एक साथ ही एक कार में वहां से जाते दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 8:07 AM

Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari video : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Palak Tiwari) की बेटी पलक तिवारी एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किये गए. इस दौरान पैपराजी के कैमरों से पलक अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती दिखी. दोनों का साथ में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इसपर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे है.

इब्राहिम अली खान औऱ पलक तिवारी को साथ में शुक्रवार शाम को बांद्रा के रेस्तरां के बाहर देखा गया. इस दौरान इब्राहिम ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी औऱ साथ में ब्राउन कलर का जैकेट पहना था. साथ में डेनिम सफेद स्नीकर्स भी पहने थे. वहीं, पलक ब्लू रिप्ड जींस और शूज के साथ रेड कैमिसोल टॉप में काफी स्टनिंग दिखी.

इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रेस्टोरेंट से बाहर निकलने के बाद इब्राहिम अली खान औऱ पलक तिवारी एक साथ ही एक कार में वहां से जाते दिखे. इसपर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, क्या दोनों डेट कर रहे है. एक और यूजर ने लिखा, मम्मी डांटेगी इसलिए चेहरा छिपा रही है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, इब्राहिम की स्माइल देखो. एक औऱ यूजर ने लिखा, क्या बात है. न्यू कपल इन टॉउन.

वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी का हाल ही में बिजली- बिजली गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में पलक के लुक्स और डांस की खूब तारीफ की गई. वहीं, इब्राहिम अली खान फिलहाल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक के रूप में करण जौहर की सहायता कर रहे है.

Also Read: Priyanka Chopra और Nick Jonas ने दी गुड न्यूज, Surrogacy के जरिए मां बनीं एक्ट्रेस, पोस्ट वायरल

Next Article

Exit mobile version