World Cup 2023 का प्रोमो वीडियो लॉन्‍च, शाहरुख खान की जादूई आवाज ने इंटरनेट पर मचायी धूम

Shahrukh Khan: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का प्रोमो वीडियो लॉन्च किया है. इस वीडियो में विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आ रहे हैं. किंग खान ने इस प्रोमों में अपनी आवाज भी दी है.

By Sanjeet Kumar | July 20, 2023 9:57 PM
an image

ICC ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही महीने का वक्त बचा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. फैंस इस बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आईसीसी ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 का प्रोमो वीडियो जारी किया. इस प्रोमो वीडियो में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं शाहरुख ने इस वीडियो में अपनी आवाज भी दी है. किंग खान के चाहने वालों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ICC ने जारी किया World Cup का प्रोमो वीडियो

दरअसल, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. 2 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में 1975 से ICC वर्ल्ड कप की शुरुआत से लेकर अब तक के ऐतिहासिक और यादगार पलों को दिखाया गया है. वीडियो में शाहरुख खान के अलावा दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, जेमिमा रोड्रिगेज और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कोच जोंटी रोड्स भी नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में इतिहास लिखा जाएगा और सपने साकार होंगे, बस एक दिन की जरूरत है.’

इस वीडियो में पिछले विश्व कप से जुड़ी यादें भी दिखाई गई हैं. पुराने दृश्यों के इस संग्रह में सबसे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की एक झलक दिखाई जाती है, जिसमें चहल वेन डेर डूसेन को आउट कर रहे हैं, महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से अपील करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विश्व कप 2011 में मैच जीतने के बाद विराट और युवराज सिंह के जश्न की झलक दिखाई जाती है. इसके बाद बाकी टीमों की विश्व कप से जुड़ी झलकियां दिखाई जाती हैं और आखिर में धोनी का विश्व कप 2011 का विजीय शॉट देखने को मिलता है.

वहीं अंत में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख विश्व कप 2023 ट्रॉफी के साथ नजर आते हैं. जिसमें वह कहते हैं ‘For everything ever dreamt for, pushed for, lived for, it takes one day (जिस चीज के लिए कभी सपना देखा, जिसके लिए प्रयास किया, जिसके लिए जीया, उसमें एक दिन लगता है)’

शाहरुख खान ने बताए क्रिकेट के नवरस

विश्व कप की टैग लाइन ‘All it takes is just one day!’ दी गई है. इसका मतलब है कि कुछ कर दिखाने के लिए सिर्फ एक दिन ही काफी है. इस थीम को वर्ल्ड कप क्रिकेट के नवरस से जोड़ा गया है. नवरस यानी क्रिकेट मैच के दौरान प्लेयर के मन में आने वाले नौ रस या भाव. ये हैं – खुशी, ताकत, गर्व, सम्मान, दर्द, गौरव, बहादुरी, आश्चर्य और जुनून जो इस साल वर्ल्ड कप में भी देखने को मिलेंगे. बता दें कि शाहरुख खान ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. आईसीसी ने ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान की एक फोटो भी पोस्ट की और लिखा- ‘किंग खान और वर्ल्ड कप ट्रॉफी फाइनली हमारे बीच आ गई है.’

5 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप का आगाज

बता दें कि आईसीसी की ओर से वर्ल्‍ड कप 2023 का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है. शेड्यूल के अनुसार, इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी. जबकि फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. पहली बार पूरा वर्ल्ड कप भारत के कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा. वहीं विश्व कप में भारत पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

World Cup 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान  दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 1, बेंगलुरु

Also Read: Asia Cup 2023: टीम इंडिया 15 दिनों में तीन बार पाकिस्तान से कैसे भिड़ेगी, यहां जानें पूरा समीकरण
Exit mobile version