Iconic Gold Awards 2024: अनुपमा को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर बने कार्तिक आर्यन, विनर्स लिस्ट

आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 में कई सितारे शामिल हुए, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स का नाम शामिल है. आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड पिछले कुछ सालों से मुंबई में हो रहा है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी स्टार्स ने अपना जलवा चलाया.

By Divya Keshri | February 2, 2024 7:23 AM

Iconic Gold Awards 2024 Winners List: हाल ही में गुजरात में 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई बड़े सेलेब्स और सितारों ने महफिल सजाई. इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. अब आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 की चर्चा हो रही है, जो 1 फरवरी को मुंबई में हुआ. गुरुवार की रात मुख्य कार्यक्रम में कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया. इसमें कार्तिक आर्यन, अदा शर्मा, रूपाली गांगुली, हिना खान, मनीष पॉल, मोहित मलिक, सुष्मिता सेन, मनोज बाजपेयी, सान्या मल्होत्रा ने शिरकत किया. चलिए आपको बताते हैं किसे किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.

आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024

आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 में कई सितारे शामिल हुए, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स का नाम शामिल है. आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड पिछले कुछ सालों से मुंबई में हो रहा है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी स्टार्स ने अपना जलवा चलाया. पुरस्कार समारोह में कार्तिक आर्यन और रूपाली गांगुली के अलावा हिना खान, सान्या मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, सुष्मिता सेन, कृतिका कामरा, स्टेबिन बेन, मोहित मलिक ने महफिल की शान बढ़ाई. कार्तिक आर्यन, जो कबीर खान की चंदू चैंपियन की शूटिंग कर रहे हैं ने रेड कार्पेट पर सूट-बूट में नजर आए.


यहां देखें विनर्स लिस्ट

आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नाम सामने आ गए है. चलिए आपको बताते हैं विनर्स लिस्ट

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म – सत्यप्रेम की कथा

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) – कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम की कथा)

  • सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेत्री – रूपाली गांगुली (अनुपमा)

  • सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेता – मोहित मलिक (बातें कुछ अनकही सी)

  • पाथब्रेकिंग पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड – हिना खान

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (वेब) – अविनाश तिवारी (बंबई मेरी जान)

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट

वहीं, हाल ही में गुजरात में हुए 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के विनर्स के नाम कुछ इस तरह है-

  • बेस्ट फिल्म (लोकप्रिय)

  • 12वीं फेल–विजेता

  • बेस्ट फिल्म (आलोचक)

  • जोराम-विजेता

  • बेस्ट निर्देशक

  • विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)–विजेता

  • मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

  • रणबीर कपूर (एनिमल)-विजेता

  • बेस्ट अभिनेता (आलोचक)

  • विक्रांत मैसी (12वीं फेल)-विजेता

  • मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला)

  • आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)-विजेता

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समीक्षक

  • रानी मुखर्जी (श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे)-विजेता

  • शेफाली शाह (हममें से तीन)-विजेता

  • सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)

  • विक्की कौशल (डंकी)–विजेता

  • सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

  • शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)-विजेता

  • सर्वश्रेष्ठ गीत

  • अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते- जरा हटके जरा बचके)- विजेता

  • सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम

  • एनिमल (प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर, गुरिंदर सीगल)-विजेता

  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष)

  • भूपिंदर बब्बल (अर्जन वैली- एनिमल)-विजेता

Also Read: Filmfare Awards 2024: आलिया-रणबीर के अवॉर्ड जीतने पर नीतू कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने सीक्रेट रूप से…

Next Article

Exit mobile version