CoronaVirus का खौफ, IIFA Awards 2020 कैंसिल

CoronaVirus cancels IIFA Awards 2020: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड के आयोजकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंताओं के मद्देनजर 27 से 29 मार्च तक मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है.

By Rajeev Kumar | March 6, 2020 5:57 PM
an image

IIFA Awards 2020 cancelled due to CoronaVirus fears : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड के आयोजकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंताओं के मद्देनजर 27 से 29 मार्च तक मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है.

आईफा द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के कारण बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार, आईफा प्रबंधन और फिल्म उद्योग के लोगों से परामर्श के बाद बड़े पैमाने पर आईफा प्रशंसकों और सामान्य समुदाय के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्च 2020 में होने वाले बहुप्रतीक्षित वीकेंड समारोह और अवार्ड 2020 समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

मालूम हो कि आईफा अवार्ड समारोह इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से 29 मार्च को होने वाले थे. इसका एक कार्यक्रम 21 मार्च को भोपाल में भी होने वाला था. बयान में कहा गया कि मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा समारोह की नयी तारीख और कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. आईफा आयोजकों ने बयान में कहा गया कि सभी संबंधित पक्षों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और उम्मीद है कि सभी स्थिति की संवेदनशीलता को समझेंगे.

Exit mobile version